Home Current Affairs2023 Current Affairs 21 March 2023

Current Affairs 21 March 2023

by sanjoo
Published: Updated:
Current Affairs 1st December 2023

प्रश्न-  हाल ही में पुरुष और महिलाओं के लिए चौथी एशियाई चैंपियनशिप खो-खो कहां शुरू होगी ?

उत्तर- असम

प्रश्न-  हाल ही में किसने Indian Wells Masters (इंडियन वेल्स मास्टर्स) का सिंगल टाइटल जीता है ?

उत्तर- कार्लोस अल्करेज गार्फिया (Carlos Alcaraz Garfia)

प्रश्न-  हाल ही में जारी वैश्विक आतंकवाद सूचकांक में कौन से स्थान पर रहा ?

उत्तर- अफगानिस्तान

प्रश्न-  हाल ही में भारत कहां 2023 ‘SAFF चैंपियनशिप का मेजबानी करेगा ?

उत्तर- बेंगलुरु

प्रश्न-  हाल ही में किस ने सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स जीता है? 

उत्तर- सर्जियो पेरेज़

प्रश्न-  हाल ही में किस कॉटन कॉरपोरेशन आफ इंडिया के CMD के रूप में नियुक्त किया गया है? 

उत्तर- ललित कुमार गुप्ता

प्रश्न-  किस देश के पूर्व क्रिकेटर  टिम पेन ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की की है?

उत्तर-  ऑस्ट्रेलिया 

प्रश्न-  किस राज्य के मुख्यमंत्री ने रोजगार पंजीकरण के लिए झरनी योजना पोर्टल लॉन्च की है?

उत्तर-  झारखंड

प्रश्न-  आईएसएसएफ ISSF वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन कहां किया जा रहा है?

उत्तर-  भोपाल

प्रश्न-  हाल ही में कहां पर चिकित्सा और आयुर्वेद पर अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन का उद्घाटन हुआ?

उत्तर-  हरिद्वार

प्रश्न-  विश्व गौरैया दिवस कब मनाया गया? 

उत्तर- 20 March

प्रश्न-  विश्व उपभोक्ता दिवस कब मनाया गया?

उत्तर-  15 मार्च

प्रश्न-  राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस?

उत्तर-  16 मार्च

 

Related Articles