Home Current Affairs2023 Current Affairs 21st March 2023

Current Affairs 21st March 2023

by sanjoo
Published: Updated:

प्रश्न- जापान में G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन के लिए किस देश को आमंत्रित किया गया?

उत्तर –भारत

प्रश्न-  कौन सा राज्य International SME Convention 2023 (ISC) का प्रमुख राज्य भागीदार है?

उत्तर – मध्य प्रदेश

प्रश्न- किस भारतीय पहल को ITU WSIS-2023 पुरस्कार प्रदान किया गया?

उत्तर- audit online applicationपंचायती राज मंत्रालय द्वारा

प्रश्न- किस भारतीय उद्योगपति के लिए विशिष्ट सेवा के लिए ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के लिए नियुक्त किया गया?

उत्तर – रतन टाटा

प्रश्न- हाल में ही भारत महोत्सव 2023 का विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने उद्घाटन  कहां की है?

उत्तर – कुवैत

प्रश्न- दसवां भारतीय फिल्म महोत्सव आयोजन किस देश में हुआ?

उत्तर – दक्षिण कोरिया

प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय लूसोफोन महोत्सव कहां आयोजित किया गया?

उत्तर – गोवा

प्रश्न- कौन सा शहर ‘वैश्विक मिलेट्स (श्री अन्न) सम्मेलन’ का मेजबान है?

उत्तर – नई दिल्ली

प्रश्न- 27 वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहां आयोजित किया गया?

उत्तर – केरल

प्रश्न- विश्व गौरैया दिवस-2023 कब मनाया गया है?

उत्तर – 20 मार्च  [थीम- आई लव स्पैरो]

प्रश्न- खुशहाली दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 20 मार्च

प्रश्न- जल दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर – 22 मार्च

प्रश्न- ‘नस्लीय भेदभाव के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ (International Day for the Elimination of Racial Discrimination) कब मनाया जाता है?

उत्तर – 21मार्च

प्रश्न- हाल ही में नेपाल के उपराष्ट्रपति पद पर किसे चुना गया?

उत्तर – रामप्रसाद सहाय यादव

प्रश्न- पोषण अभियान पोषण अभियान के तहत प्रतिवर्ष पोषण पखवाड़ा कब शुरू हुआ?

उत्तर – 8 मार्च 2018 महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा. 20 मार्च से 3 अप्रैल तक 15 दिन तक

प्रश्न-  मृत्यु व विकलांगता के मामले में आरोग्य महिला योजना व केसीआर पोषण किट योजना कहां शुरू किया गया?

उत्तर – तेलंगाना

प्रश्न-  अंत्योदय परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए योजना कहां शुरू के लिए दयालु योजना कहां शुरू किया गया?

उत्तर – हरियाणा

प्रश्न- हाल ही में 36 वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड-2023 मेला कहां आयोजित किया गया?

उत्तर – फरीदाबाद {हरियाणा}

प्रश्न- हाल ही में झरनी योजना पोर्टल का उद्घाटन कहां किया गया?

उत्तर – झारखंड

प्रश्न- संगीत अकादमी द्वारा संगीत कलानिधि पुरस्कार 2023 से किसे सम्मानित करने की घोषणा की गई है?

उत्तर – बॉम्बे जयश्री

प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस कब मनाया गया है?

उत्तर – 21 मार्च

प्रश्न- हाल में जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2023 में कौन सा देश शीर्ष स्थान पर रहा?

उत्तर – फिनलैंड

Related Articles