Home Government Schemes महत्वपूर्ण केंद्रीय योजनायें (भाग 1)

महत्वपूर्ण केंद्रीय योजनायें (भाग 1)

by sanjoo
Published: Updated:

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “प्रधान कृषि सिंचाई योजना” कब शुरू की थी?

उत्तर- 1 जुलाई 2015

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “पीएम श्रेष्ठ योजना” को कब शुरू किया था?

उत्तर-  6 दिसंबर 2021

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “युवा प्रधानमंत्री योजना” को कब शुरू किया था?

उत्तर-  29 मई 2021

प्रश्न- केंद्र सरकार ने 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए “स्मार्ट सिटी योजना” कब शुरू किया था?

उत्तर-  25 जून 2015

प्रश्न- केंद्र सरकार में “अमृत योजना” कब शुरू की थी?

उत्तर-  25 जून 2015

प्रश्न- “राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन” को केंद्र सरकार ने कब शुरू किया था?

उत्तर-  15 अगस्त 2021

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री मित्र योजना” कब शुरू किया था?

उत्तर-  6 अक्टूबर 2021

प्रश्न- भारत सरकार द्वारा किस योजना जिसका उद्देश्य देश की “आर्द्रभूमि की प्राकृतिक सुंदरता और विविधता” को संरक्षित करना है ?

उत्तर-  अमृत धरोहर योजना (2023)

प्रश्न- भारतीय रेलवे में नवीनतम तकनीक के साथ अपनी विरासत लाइनों को आधुनिक बनाने के लिए किस योजना को शुरू किया है?

उत्तर-  हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज योजना 2023

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “पीएम श्री स्कूल योजना” कब शुरू किया है?

उत्तर-  5 सितंबर 2022

प्रश्न- केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती के लिए किस योजना को शुरू किया है?

उत्तर-  अग्नीपथ भर्ती योजना (16 जून 2022)

प्रश्न- अग्निपथ भर्ती में चुने गए युवाओं को क्या नाम दिया जाएगा?

उत्तर-  अग्निवीर

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “सीवर और सेप्टिक टैंक” की सफाई के लिए कौन सी योजना शुरू की है?

उत्तर-  नमस्ते योजना (2022)

प्रश्न- केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री “किसान सम्मान निधि योजना” (PM-KISAN) कब शुरू किया था कहां गए?

उत्तर-  24 फरवरी 2019 (उत्तर प्रदेश के गोरखपुर)

प्रश्न- प्रधानमंत्री “गरीब कल्याण अन्न योजना” कब शुरू हुई थी?

उत्तर-  30 जून 2020

देश के प्रत्येक नागरिक को राशन उपलब्ध कराना

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम” (PMCCS) स्कीम को कब शुरू किया था?

उत्तर-  29 मई 2021

करोना के बाद अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद करना

प्रश्न- किस देश ने भारत के साथ “युवा पेशेवर योजना” शुरू करने की?

उत्तर-  Britain

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री जन-धन योजना” (PMJDY) कब शुरू किया था?

उत्तर-  28 अगस्त 2014

प्रश्न- सरकार ने “मेक इन इंडिया” कब शुरू किया था योजना कब शुरू किया था?

उत्तर-  25 सितंबर 2014

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “सांसद आदर्श ग्राम योजना” (SAGY) कब शुरू किया था?

उत्तर-  11 अक्टूबर 2014

प्रश्न- सरकार ने “उजाला योजना” कब शुरू किया था?

उत्तर-  1 मई 2015

प्रश्न- केंद्र सरकार ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” की योजना को कब शुरू किया था?

उत्तर-  22 जनवरी 2015

प्रश्न- सरकार ने “सुकन्या समृद्धि योजना” कब शुरू किया था?

उत्तर-  22 जनवरी 2015

प्रश्न- सरकार ने “प्रधानमंत्री मुद्रा योजना” कब शुरू किया है?

उत्तर-  8 अप्रैल 2015

 

हमारे फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791

Related Articles