प्रश्न – भारत ने तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से पीड़ित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए किस मिशन को शुरू किया?
उत्तर – ऑपरेशन दोस्त
प्रश्न – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “जल जन अभियान” को प्रधानमंत्री ने कब शुरू की है?
उत्तर – 16 फरवरी 2023(को राजस्थान के सिरोही जिले )
उद्देश्य- इस अभियान का मुख्य उद्देश्य वाटर हार्वेस्टिंग के साथ पेड़ लगाने और जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित करना
(ब्रह्माकुमारी संस्था और जल शक्ति मंत्रालय के द्वारा जल जन अभियान की शुरुआत की है।
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार के द्वारा “मिष्टी योजना(MISHTI Scheme) “को शुरू करने की घोषणा किया गया है?
उत्तर – 2023(मैंग्रोव वृक्षारोपण के लिए)
उद्देश्य- भारत के समुद्र तट के साथ-साथ लवणीय भूमि पर मैंग्रोव वृक्षारोपण की सुविधा प्रदान करना है।
प्रश्न – किस वर्ष में रेलवे स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा “अमृत भारत योजना ” शुरू की गई है?
उत्तर – दिसंबर 2022(केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा )
प्रश्न – केंद्र सरकार ने एग्रीकल्चर मैनेजमेंट स्कीम “पीएम-प्रणाम योजना (PM Pranam Yojana) “लॉन्च करने का एलान किया है?
उत्तर – 2023(वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण )
उद्देश्य- वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री वैकल्पिक पोषक तत्वों को बढ़ावा देने की एग्रीकल्चर मैनेजमेंट ‘स्कीम पीएम-प्रणाम योजना (PM Pranam Yojana)’ घोषणा किया
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा राज्य विश्वविद्यालय “अनुसंधान उत्कृष्टता योजना “को शुरू किया था?
उत्तर – 3अगस्त 2022
उद्देश्य- राज्य स्तरीय और निजी विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में अनुसंधान और विकास के लिए अनुकूल माहौल तैयार करने के लिए उद्देश्य से राज्य विश्वविद्यालय अनुसंधान उत्कृष्टता योजना की शुरूआत की।
प्रश्न – “नए रसोई गैस कनेक्शन की ऑनलाइन “सुविधा कराने के लिए योजना कब शुरु हुई थी?
उत्तर – 30 अगस्त 2015
उद्देश्य- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सहज योजना के तहत रसोई गैस शिकायत भी ऑनलाइन शुरू हो गई हैं
प्रश्न – “प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना “(पीएमएमवीवाई )केंद्र सरकार के द्वारा कब शुरू की गई थी?
उत्तर – 1 जनवरी, 2017
- उद्देश्य- काम करने वाली महिलाओं की मजदूरी के नुकसान की भरपाई करने के लिए मुआवजा देना और उनके उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना।
- गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना।
प्रश्न – “अटल भूजल परियोजना “केंद्र सरकार ने कब शुरू की थी?
उत्तर – 25 दिसंबर 2019(भूजल संरक्षण के लिये)
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना” (पीएम गति शक्ति योजना) को शुरु किया था?
उत्तर – वर्ष 2019
उद्देश्य – इसका उद्देश्य – लॉजिस्टिक्स पर आने वाले खर्च को कम करना, कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी को बढ़ाना और सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजने में लगने वाले समय को कम करना है
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार के द्वारा “एक देश एक राशन कार्डयोजना ” की शुरुआत हुई थी?
उत्तर – वर्ष 2019
उद्देश्य –इस योजना को आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक वितरण प्रणाली को डिजिटल करना है।
प्रश्न – केंद्र सरकार के द्वारा “प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना” कब शुरू हुई थी?
उत्तर – 10 सितंबर 2020
प्रश्न – केंद्र सरकार ने” डेयरी सहकारी योजना “को कब शुरू किया था?
उत्तर – 31 अक्टूबर 2021(गुजरात )
- किसानों की आय को दोगुना करने और आत्मनिर्भर भारत बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा “आहार क्रांति मिशन “को शुरू किया गया था?
उत्तर – 13 अप्रैल 2021(परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने)
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा “वन स्टॉप सेंटर (OSC)”योजना को शुरू किया गया था?
उत्तर – 1 अप्रैल 2015 शुरू
प्रश्न – किस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा आरोग्य धारा 2.0 योजना को शुरू किया गया था?
उत्तर – 18अगस्त 2021(स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया)
किस वर्ष में केंद्र सरकार ने “कृषि उड़ान योजना “को प्रारंभ किया था?
उत्तर – वर्ष 2023(वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने)
- जिसका उद्देश्य किसानों की आय दुगनी करने और कृषि उत्पादों को बर्बादी से बचाना था।
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई संपर्क योजना को शुरू किया है?
उत्तर – वर्ष 2022
उद्देश्य –भारत के कुछ राज्यों से कुछ चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के साथ हवाई संपर्क बढ़ाना है ताकि सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
प्रश्न – केंद्र सरकार के द्वारा किस वर्ष में “प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना 2023″ निर्माण योजना कब हुई है?
29 सितंबर 2021
उद्देश्य –यह भी है कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ भोजन भी मिले ताकि वे आत्मनिर्भर और सशक्त बनें।
प्रश्न – केंद्र सरकार ने स्टार्टअप इंडिया योजना को किस वर्ष शुरू किया?
16 जनवरी 2016
- जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप्स और नये विचारों के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है जिससे देश का आर्थिक विकास हो एवं बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उत्पन्न हों।
प्रश्न – केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना “को कब शुरू किया था?
उत्तर – 9 मई मई 2015 (कोलकाता )
प्रश्न – प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) को केंद्र सरकार ने किस वर्ष शुरू किया था?
उत्तर – 15 जुलाई 2015
- युवाओं को उद्योग के अनुकूल गुणवत्ता कौशल प्रशिक्षण लेने के लिए सक्षम बनाना और जुटाना
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” शुरू किया था?
उत्तर – 31 मई 2019
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना “शुरू किया था?
उत्तर – 1 जुलाई 2015(आम आदमी तक सस्ती दवाएं पहुंचाना)
प्रश्न – किस वर्ष केंद्र सरकार ने कुम्हारों की आमदनी को बढ़ाने के लिए “स्पिन योजना(स्ट्रेंथनिंग द पोटेंशियल ऑफ इंडिया) “को शुरू किया था?
उत्तर – 17 सितंबर 2021
प्रश्न – किस वर्ष में केंद्र सरकार ने” सार्थक योजना ” को कब जारी किया था?
उत्तर – 29 जुलाई, 2020 (यह 2020 की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए एक कार्यान्वयन योजना है।)
प्रश्न – केंद्र सरकार ने “स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना “(SISFS) कब शुरू किया?
उत्तर – अप्रैल2021
उद्देश्य –इस योजना के अंतर्गत स्टार्टअप्स प्रोटोटाइप विकास, उत्पाद परीक्षणों, बाजार में प्रवेश और व्यावसायीकरण के प्रमाणीकरण को वित्तीय सहायता प्रदान करना है
प्रश्न – केंद्र सरकार ने “आजीविका उधम समर्थन योजना स्माइल (SMILE) “को कब शुरू किया?
उत्तर – 12 फरवरी 2021 (ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के कल्याण के लिए व्यापक पुनर्वास के लिए केंद्रीय क्षेत्र की योजना है)
Full Form- (SMILE) सपोर्ट फॉर मार्जिनलाइज़ इंडिविजुअल फॉर लाइवलीहुड एंड एंटरप्राइज (Support for Marginalized Individuals for Livelihood and Enterprise)
प्रश्न – केंद्र सरकार ने “स्त्री मनोरक्षा ” परियोजना को कब शुरू किया है?
उत्तर – 2 मार्च 2022(महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी)
लक्ष्य- देशभर में “छह हजार वन-स्टॉप केंद्रों (ओएससी)” के पदाधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्रदान करना।
प्रश्न – अप्रैल‚ 2022 में किसके द्वारा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु “अवसर (AVSAR) योजना “शुरू की गई है?
उत्तर – भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
प्रश्न – केंद्र सरकार ने “फसल बीमा योजना “के तहत कृषि मंत्रालय ने “मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान” को कब शुरू किया है?
उत्तर – 18 फरवरी 2016
प्रश्न – प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “सेतु भारतम योजना “को कब शुरू किया था?
उत्तर – 4 मार्च 2016
प्रश्न -केंद्र सरकार ने “एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना “कब शुरू किया था?
उत्तर – 17 अक्टूबर, 2022
उत्तर – प्रश्न -केंद्र सरकार ने “मिशन इंद्रधनुष अभियान “किस वर्ष शुरू किया?
25 दिसंबर 2014(केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय)
प्रश्न – किस मंत्रालय के द्वारा सेहत (SeHAT)’ योजना को शुरू किया गया है
उत्तर –रक्षा मंत्रालय (राजनाथ सिंह)
Full Form-Services e-Health Assistance and Teleconsultation (SeHAT)
उद्देश्य –पूर्व सैनिकों और सेवारत सैन्य कर्मियों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी प्रदान करना है।
प्रश्न – केंद्र सरकार ने युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन में फंसे नागरिक को वापस लाने के लिए किस मिशन को शुरू किया था?
उत्तर – ऑपरेशन गंगा
प्रश्न – शिक्षा मंत्रालय के द्वारा “भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी अभियान” को किस वर्ष शुरू किया है
उत्तर – वर्ष 2022
प्रश्न – केंद्र सरकार ने “पीएम स्वामित्व योजना “(पायलट प्रोजेक्ट) के रूप में कब शुरू किया था?
उत्तर – 24 अप्रैल 2020
24 अप्रैल –राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस
प्रश्न -केंद्र सरकार ने ‘पीएम श्रेष्ठ योजना ‘(SHRESTHA Yojana)को कब शुरू किया था?
उत्तर – 6 दिसंबर 2021
उद्देश्य –इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित एवं पिछड़ी जाति के पात्र छात्र आवेदन करके गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा प्राप्त करना|
प्रश्न -केंद्र सरकार ने “युवा प्रधानमंत्री योजना “को कब शुरू किया था?
उत्तर – 29 मई 2021
- उद्देश्य –देश के युवा और नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित कर करना
प्रश्न -केंद्र सरकार ने मिशन (अमृत) कब शुरू किया था?
उत्तर – 25 जून 2015
इस मिशन का उद्देश्य – 500 शहरों / कस्बों में बुनियादी शहरी अवसंरचना में सुधार करना
प्रश्न -‘राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन” को केंद्र सरकार ने कब शुरू किया था?
उत्तर – 15 अगस्त 2021 (भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस )
प्रश्न -केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री मित्र योजना” को कब शुरू किया था?
उत्तर – 6 अक्टूबर 2022
प्रश्न – सरकार ने” नमामि गंगे योजना “किस वर्ष शुरू किया था?
उत्तर – जून2014 (राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रदूषण, संरक्षण और कायाकल्प के प्रभावी उन्मूलन )
प्रश्न -केंद्र सरकार ने “आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना” को कब शुरू किया था?
उत्तर – 2021( इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफॉर्मेशन पोर्टल की भी स्थापना )
प्रश्न -केंद्र सरकार ने “डिजिटल इंडिया कार्यक्रम योजना “कब शुरू किया था?
उत्तर – 1 जुलाई 2015
प्रश्न -केंद्र सरकार ने “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना”को कब शुरू किया था?
उत्तर – 1 मई 2016(स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” के नारे के साथ)
प्रश्न -केंद्र सरकार ने”उड़ान योजना “को कब शुरू किया था?
उत्तर – 21 अक्टूबर 2016 (उड़े देश का आम नागरिक)
प्रश्न -केंद्र सरकार में आयुष्मान भारत योजना को कब शुरू किया था?
उत्तर – 23 सितंबर 2018(झारखंड के रांची में )
हमारे फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791