Home Important Appointment महत्वपूर्ण नियुक्तियां 2023

महत्वपूर्ण नियुक्तियां 2023

by oscwpadmin
Published: Updated:

प्रेस सूचना ब्यूरो ” पीआईबी “के प्रधान महानिदेशक कौन बने हैं– राजेश मल्होत्रा

हाल ही में चीन के राष्ट्रपति  पद पर तीसरी बार किसे चुना गया बने हैं- शी जिनपिंग

हाल ही में नागालैंड की पहली महिला विधायक कौन बनी है- हेकानी जखालू

हाल ही में नाइजीरिया के राष्ट्रपति पद पर किसे चुना गया- बोला टिनुबु

हाल ही में में वियतनाम के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं- वान थुओंग

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी )के नए अध्यक्ष कौन बनी हैं-  माधुरी पुरी बुच

नीति आयोग  के नए सीईओ कौन बने हैं-  बीवीआर सुब्रमण्यम

सीमा सशस्त्र बल  एसएसबी के दूसरी महिला महानिदेशक कौन बनी है- रश्मि शुक्ला

भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉप नए सीडीएस कौन बने हैं- अनिल चौहान

भारतीय सेना के नए उप- प्रमुख कौन बने हैं- एमवी सुचेंद्र कुमार

भारत के नए 14वें उपराष्ट्रपति कौन बने हैं- जगदीप धनखड़

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के के नए महानिदेशक डीजी कौन है- अनीश दयाल सिंह

भारत के औषधि महानियंत्रक कौन बने हैं- राजीव सिंह रघुवंशी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई के  36वें नए अध्यक्ष कौन बने हैं- रोजर बिन्नी

भारत के वर्तमान अटर्नी जनरलनए (महान्यायवादी  )कौन बने हैं- आर. वेंकटरमणी

भारत के 50 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में  कौन बने- धनंजय यशवंत चंद्रचूड़

नए लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में कार्यभार कौन संभाला है- भारती दास

भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बने हैं- राजीव कुमार

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के (एनएचएआई)  नए अध्यक्ष कौन बने हैं- संतोष कुमार यादव

भारतीय सांख्यिकी आयोग के नए अध्यक्ष कौन बना है- राजीव लक्ष्मण करंदीकर

प्रेस प्रसूचना ब्यूरो  के महानिदेशक कौन बने है- राजेश मल्होत्रा
गुजरात के में18 वें मुख्यमंत्री कौन बने है- भूपेंद्र पटेल

हिमांचल प्रदेश के 15 वें मुख्यमंत्री कौन बने है- सुखविंदर सिंह सुक्खू

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन डीआरडीओ के नए अध्यक्ष अध्यक्ष कौन बने हैं- डॉ समीर वी कामत

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)  के अध्यक्ष कौन हैं- डॉ. एस सोमनाथ

तेलंगाना राज्य की पहली मुख्य सचिव कौन बनी है- शांति कुमारी

उत्तर प्रदेश की पहली मुख्य पुलिस कमिश्नर कौन बने हैं- लक्ष्मी सिंह

भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति कौन बनी है- द्रौपदी मुरमू

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने- अरुण कुमार मिश्रा

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के नए अध्यक्ष कौन बने- डॉ बलराम भार्गव

भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के रूप में महानिदेशक कौन बने हैं- डॉ एस राजू

मेटा इंडिया की नई प्रमुख और उपाध्यक्ष कौन बनी है- संध्या देवनाथन

भारत के विधि आयोग के 22वें में अध्यक्ष कौन बने हैं- न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड (NABARD) अध्यक्ष कौन बने हैं- के वी शाजी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के नए महानिदेशक कौन बने हैं- प्रवीण शर्मा

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक सीएजी कौन बने हैं- गिरीश चंद्र मुर्मू

भारतीय अंतरिक्ष संघ  के पहले अध्यक्ष कौन बने हैं- जयंत पाटिल

रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष और सीईओ कौन बने हैं- अनिल कुमार लाहोटी 

आंध्र प्रदेश के नए राज्यपाल कौन बने हैं- एस. अब्दुल नजीर

भारतीय खाद सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के नए सीईओ कौन बने हैं?- कमला वर्धन राव

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष कौन बनी है- मेघना अहलावत

तेल और प्राकृतिक गैस निगम के अध्यक्ष कौन बने हैं- अरुण कुमार सिंह

नए लेखा महानियंत्रक के रूप में कार्यभार कौन संभाला है- एस.एस दुबे

मेघालय राज्य के दूसरी बार मुख्यमंत्री कौन बने हैं- कोनराड संगमा

त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री कौन बने हैं- डॉ. माणिक साहा

नागालैंड राज्य के मुख्यमंत्री कौन बने हैं-  नेफ्यू रियो

फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की)  के महासचिव कौन बने हैं- शैलेश पाठक

नेपाल के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं- रामचंद्र पौडेल

YouTube के नए सीईओ कौन बने हैं- नील मोहन

किसे भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?- नीरज निगम

 

पर्यावरण अध्ययन में (मकान) से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

पर्यावरण अध्ययन के 45 महत्वपूर्ण प्रश्न (CTET 2023 )(NCERT BASAD EVS)

हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (प्रैक्टिस सेट 2)

पर्यावरण अध्ययन (Topic-जानवर)(परीक्षा में आने वाले प्रश्न)(NCERT BASED EVS CTET 2023)

हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY