Home ExamsCTET इतिहास के प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखक (भाग दो)

इतिहास के प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखक (भाग दो)

by oscwpadmin
Published: Updated:
इतिहास के प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखक

प्रश्न- “डिस्कवरी ऑफ इंडिया” के लेखक कौन हैं?

उत्तर- पंडित जवाहरलाल नेहरू

प्रश्न- “इंडिका” नामक पुस्तक किसने लिखा है?

उत्तर- मेगास्थनीज

प्रश्न- “गीत गोविंद” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- जय देव

प्रश्न- “गोदान” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- प्रेमचंद

प्रश्न- “हिंदू जम” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- नीरज चंद्र चौधरी

प्रश्न- “द जजमेंट” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- कुलदीप नय्यर

प्रश्न- “हितोपदेश” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- नारायण पण्डित

प्रश्न- “राज तरंगिणी” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर- कल्हण

प्रश्न- “पृथ्वीराज रासो” पुस्तक के रचयिता कौन है?

उत्तर- चंद्रवरदाई

प्रश्न- “शाहनामा” पुस्तक की रचना किसने की है?

उत्तर- फिरदौसी

प्रश्न- “आईने ए” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- Abul Fazal

प्रश्न- “हुमायूंनामा” नामक पुस्तक की रचना किसने की है?

उत्तर- गुलबदन बेगम

प्रश्न- “हर्षचरित्र और कादंबरी” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- बाणभट्ट

प्रश्न- “कथासरित्सागर” पुस्तक के रचनाकार कौन है?

उत्तर- सोमदेव

प्रश्न- “कर्पूर मंजरी” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- राजशेखर

प्रश्न- “दशकुमारचरितम्” के लेखक कौन हैं?

उत्तर- दांडी

प्रश्न- “किरातार्जुनीयम्” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- भारवि

प्रश्न- “वास दत्ता” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- सुबंधु

प्रश्न- “रासमाता” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- सोमेश्वर

प्रश्न- “गीतांजलि” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- रविंद्र नाथ टैगोर

प्रश्न- “प्रेम वाटिका” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- रसखान

प्रश्न- “साहित्य लहरी” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर- सूरदास

इतिहास के प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखक (भाग एक) के लिए क्लिक करें

इतिहास के प्रसिद्ध पुस्तकें और उनके लेखक (भाग एक)

 

 

हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY

Related Articles