Home Current Affairs2023 Current Affairs 11th July 2023

Current Affairs 11th July 2023

by oscwpadmin
Current Affairs 1st December 2023

प्रश्न- कौन सी सरकार भारतीय गाय की नस्लों की माइक्रो डायरी स्थापित करने की योजना बना रही है?

उत्तर- उत्तर प्रदेश सरकार

प्रश्न- भारतीय गाय की नस्लों की माइक्रो डायरी स्थापित करने का उद्देश्य क्या है?

उत्तर-

  1. दुग्ध उत्पादन बढ़ाना
  2. साहीवाल, थारपारकर और गिर जैसी देशी गाय की नस्लों को संरक्षित करना
  3. आर्थिक रूप से कमजोर पशुपालकों की आय बढ़ाना

प्रश्न- नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना किस राज्य ने शुरू की?

उत्तर- उत्तर प्रदेश सरकार

प्रश्न- नंद बाबा दुग्ध मिशन योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर-

  1. इसके तहत देशी गाय की नस्ल की खरीद के लिए 40,000 रुपये दिए जाएंगे।
  2. डेयरी उत्पादन को बढ़ाना।

प्रश्न- यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारत के खिलाडी कौन है?

उत्तर- पार्थ सालुंखे

प्रश्न- यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में 24 सदस्यीय भारतीय दल ने कुल कितने पदक जीते?

उत्तर- 11 पदक

प्रश्न- पार्थ सालुंखे ने किसे हराकर यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में रिकर्व कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता?

उत्तर- सोंग इन जून (कोरिया) को 7-3 से हराया

प्रश्न- यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा?

उत्तर- दूसरे स्थान

प्रश्न- हाल ही में अंतराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्धघाटन कहाँ किया गया है?

उत्तर- नई दिल्ली

प्रश्न- 5 जुलाई को अपना पहला “ओपन-सोर्स कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम” किसने लॉन्च किया?

उत्तर- चीन ने

प्रश्न- चीन द्वारा निर्मित “ओपन-सोर्स डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम” का क्या नाम है?

उत्तर- ओपनकाइलिन

प्रश्न- सबसे बड़े ‘स्काईवॉक पुल’ का उद्धघाटन भारत के किस राज्य में हुआ है?

उत्तर- तमिलनाडु

प्रश्न-  हाल ही में भारत ने ‘ऑपरेशन करुणा’ चक्रवात से प्रभावित किस देश के लिए शुरू किया है ?

उत्तर- म्यांमार

प्रश्न- लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) को निजी क्षेत्र को स्थानांतरित करने का निर्णय किसने लिया?

उत्तर- इसरो ने

प्रश्न- डूबे हुए चीनी जहाज (Lu Peng Yuan Yu 028) को बचाने के लिए हाल ही में किस देश की नौसेना ने पी8आई विमान तैनात किया है?

उत्तर- भारत

प्रश्न- श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड कौन से मंदिर में लागू हुआ है?

उत्तर- “तुलजाभवानी मंदिर” (महाराष्ट्र)

प्रश्न- “नाथ कॉरिडोर” किस शहर में विकसित होगा?

उत्तर: बरेली (उत्तरप्रदेश)

प्रश्न- अर्जुन अवार्ड से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?

उत्तर- अंजुम मौदगिल

 

हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY

Related Articles