प्रश्न- विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- 15 जुलाई
प्रश्न- विदेशी धरती पर डेब्यू में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज कौन बने?
उत्तर- यशस्वी जयसवाल
प्रश्न- सरकार कहाँ पर मुफ्त दूरदर्शन डीटीएच कनेक्शन प्रदान करेगी?
उत्तर- भारत-चीन सीमा पर सीमावर्ती गांवों में
प्रश्न- ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम‘ का शुभारंभ कहाँ किया गया?
उत्तर- अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबितू में
प्रश्न- ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम‘ के तहत किन-किन राज्यों का व्यापक विकास के लिए पहचान की गयी?
उत्तर-
- अरुणाचल प्रदेश,
- सिक्किम,
- उत्तराखंड
- हिमाचल प्रदेश
- केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख
Note- चीन सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों
प्रश्न- ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम‘ का उद्देश्य क्या है?
उत्तर-
- पर्यटक केंद्र,
- मोबाइल तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी,
- सभी मौसम अनुकूल सड़क,
- पेयजल,
- 24X7 सौर तथा पवन ऊर्जा पर केंद्रित विद्युत आपूर्ति,
- बहुद्देशीय सेंटर तथा स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर
प्रश्न- सुश्रुत जयंती हर साल कब मनाई जाती है?
उत्तर- 15 जुलाई
प्रश्न- डिजिटल रुपये को यूपीआई क्यूआर कोड से जोड़ने वाला पहला बैंक कौन सा बना?
उत्तर- एचडीएफसी बैंक
प्रश्न- भारत ने ब्राजील में विश्व बधिर युवा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कितने पदक जीते?
उत्तर- नौ पदक (चार रजत और पांच कांस्य)
प्रश्न- वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण भारत का कुल निर्यात कितना हो गया?
उत्तर- 60.09 अरब डॉलर (13% गिरकर)
प्रश्न- आरबीआई ने कौन-कौन से 2 सहकारी बैंकों का लाइसेंस रद्द कर दिया?
उत्तर-
- श्री शारदा महिला सहकारी बैंक, तुमकुर, कर्नाटक
- हरिहरेश्वर सहकारी बैंक, वाई, सतारा
प्रश्न- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौन से विधेयक में बदलाव को मंजूरी दे दी?
उत्तर- जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2023
प्रश्न- ‘प्रिज्म: द एनसेस्ट्रल एबोड ऑफ रेनबो’ किताब का विमोचन कहा से किया गया?
उत्तर- सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के रॉकेट लॉन्चपैड से
प्रश्न- ‘प्रिज्म: द एनसेस्ट्रल एबोड ऑफ रेनबो’ किताब किसने लिखी?
उत्तर- विनोद मनकारा
प्रश्न- लड़ाकू विमान के इंजन और भारतीय बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) के इंजन को सह-विकसित करने का निर्णय किसने लिया?
उत्तर- भारत और फ्रांस ने
प्रश्न- सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर कितने रूपए प्रति टन कर दिया?
उत्तर- 1,600 रुपये प्रति टन
प्रश्न- आईएमसी-2023 के कर्टेन रेज़र का उद्घाटन किया?
उत्तर- श्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को
प्रश्न- दिल्ली हवाई अड्डे पर ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवेज़ और चौथे रनवे का उद्घाटन किसने किया?
उत्तर- ज्योतिरादित्य सिंधिया
प्रश्न- गिफ्ट सिटी में आईएफएससी बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
उत्तर- बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
प्रश्न- तीसरी G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक में कौन सी कला के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया?
उत्तर- लंबानी कला के लिए
प्रश्न- रवींद्र महाजनी जिसका निधन हुआ कौन सी फिल्म इंडस्ट्री से थे?
उत्तर- मराठी (फिल्म अभिनेता)
प्रश्न- हाल ही में भारत ने जुलाई 2023 में स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी बनाने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?
उत्तर- फ्रांस
प्रश्न- हाल ही में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के दल का नेतृत्व कौन करेगा ?
उत्तर- मीराबाई चानू
प्रश्न- हाल ही में जुलाई 2023 में रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के मामले में किसे पीछे छोड़ा हैं?
उत्तर- हरभजन सिंह
प्रश्न- हाल ही में भारतीय सेना ने टैक्टिकल एक्सेस स्विच की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। सैन्य अभियानों में टैक्टिकल एक्सेस स्विच का क्या महत्व है?
उत्तर- यह है कि यह संचार और डेटा ट्रांसफर क्षमताओं को बढ़ाता
प्रश्न- हाल ही में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पारुल चौधरी ने किस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हैं?
उत्तर- 3000 मीटर स्टीपलचेज़
प्रश्न- हाल ही में नमदा कला किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है ?
उत्तर- जम्मू और कश्मीर
प्रश्न- हाल ही में भारत का कौन सा शहर भारत की G20 अध्यक्षता के तहत चौथी ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करेगा ?
उत्तर- गोवा
प्रश्न- किस राज्य ने सबसे अधिक संख्या में खनिज ब्लॉकों की नीलामी की घोषणा की है ?
उत्तर- मध्य प्रदेश
प्रश्न- हाल ही में भारत सरकार किस देश की सहायता से पर्वतीय सड़क बुनियादी ढांचे के लिए दिशानिर्देश विकसित कर रही है ?
उत्तर- जापान
प्रश्न- हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) का कौन सा विभाग सुश्रुत जयंती के अवसर पर एक सेमिनार में “शल्याकॉन” नामक प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ?
उत्तर- शल्यतंत्र विभाग
हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791
https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY