Home Current Affairs2023 Current Affairs 16th July 2023

Current Affairs 16th July 2023

by oscwpadmin
Current Affairs 1st December 2023

प्रश्न- विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- 15 जुलाई

प्रश्न- विदेशी धरती पर डेब्यू में टेस्ट शतक बनाने वाले पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज कौन बने?

उत्तर- यशस्वी जयसवाल

प्रश्न- सरकार कहाँ पर मुफ्त दूरदर्शन डीटीएच कनेक्शन प्रदान करेगी?

उत्तर- भारत-चीन सीमा पर सीमावर्ती गांवों में

प्रश्न- वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का शुभारंभ कहाँ किया गया?

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबितू में

प्रश्न- वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत किन-किन राज्यों का व्यापक विकास के लिए पहचान की गयी?

उत्तर-

  1. अरुणाचल प्रदेश,
  2. सिक्किम,
  3. उत्तराखंड
  4. हिमाचल प्रदेश
  5. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख

Note- चीन सीमा से सटे 19 जिलों के 46 ब्लॉकों में 2967 गांवों 

प्रश्न- वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का उद्देश्य क्या है?

उत्तर-

  1. पर्यटक केंद्र,
  2. मोबाइल तथा इंटरनेट कनेक्टिविटी,
  3. सभी मौसम अनुकूल सड़क,
  4. पेयजल,
  5. 24X7 सौर तथा पवन ऊर्जा पर केंद्रित विद्युत आपूर्ति,
  6. बहुद्देशीय सेंटर तथा स्वास्थ्य एवं वेलनेस सेंटर

प्रश्न- सुश्रुत जयंती हर साल कब मनाई जाती है?

उत्तर- 15 जुलाई

प्रश्न- डिजिटल रुपये को यूपीआई क्यूआर कोड से जोड़ने वाला पहला बैंक कौन सा बना?

उत्तर- एचडीएफसी बैंक

प्रश्न- भारत ने ब्राजील में विश्व बधिर युवा बैडमिंटन चैंपियनशिप में कितने पदक जीते?

उत्तर- नौ पदक (चार रजत और पांच कांस्य)

प्रश्न- वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण भारत का कुल निर्यात कितना हो गया?

उत्तर- 60.09 अरब डॉलर (13% गिरकर)

प्रश्न- आरबीआई ने कौन-कौन से 2 सहकारी बैंकों का लाइसेंस रद्द कर दिया?

उत्तर-

  1. श्री शारदा महिला सहकारी बैंक, तुमकुर, कर्नाटक
  2. हरिहरेश्वर सहकारी बैंक, वाई, सतारा

प्रश्न- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौन से विधेयक में बदलाव को मंजूरी दे दी?

उत्तर- जन विश्वास (प्रावधानों का संशोधन) विधेयक, 2023

प्रश्न- ‘प्रिज्म: द एनसेस्ट्रल एबोड ऑफ रेनबो’ किताब का विमोचन कहा से किया गया?

उत्तर- सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के रॉकेट लॉन्चपैड से

प्रश्न- ‘प्रिज्म: द एनसेस्ट्रल एबोड ऑफ रेनबो’ किताब किसने लिखी?

उत्तर- विनोद मनकारा

प्रश्न- लड़ाकू विमान के इंजन और भारतीय बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर (आईएमआरएच) के इंजन को सह-विकसित करने का निर्णय किसने लिया?

उत्तर- भारत और फ्रांस ने

प्रश्न- सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़ाकर कितने रूपए प्रति टन कर दिया?

उत्तर- 1,600 रुपये प्रति टन

प्रश्न- आईएमसी-2023 के कर्टेन रेज़र का उद्घाटन किया?

उत्तर- श्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को

प्रश्न- दिल्ली हवाई अड्डे पर ईस्टर्न क्रॉस टैक्सीवेज़ और चौथे रनवे का उद्घाटन किसने किया?

उत्तर- ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रश्न- गिफ्ट सिटी में आईएफएससी बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?

उत्तर- बैंक ऑफ इंडिया द्वारा

प्रश्न- तीसरी G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक में कौन सी कला के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया?

उत्तर- लंबानी कला के लिए

प्रश्न- रवींद्र महाजनी जिसका निधन हुआ कौन सी फिल्म इंडस्ट्री से थे?

उत्तर- मराठी (फिल्म अभिनेता)

प्रश्न- हाल ही में भारत ने जुलाई 2023 में स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी बनाने के लिए किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

उत्तर- फ्रांस

प्रश्न- हाल ही में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के दल का नेतृत्व कौन करेगा ?

उत्तर- मीराबाई चानू

प्रश्न- हाल ही में जुलाई 2023 में रविचंद्रन अश्विन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के मामले में किसे पीछे छोड़ा हैं?

उत्तर- हरभजन सिंह

प्रश्न- हाल ही में भारतीय सेना ने टैक्टिकल एक्सेस स्विच की खरीद के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। सैन्य अभियानों में टैक्टिकल एक्सेस स्विच का क्या महत्व है?

उत्तर- यह है कि यह संचार और डेटा ट्रांसफर क्षमताओं को बढ़ाता

प्रश्न- हाल ही में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पारुल चौधरी ने किस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता हैं?

उत्तर- 3000 मीटर स्टीपलचेज़

प्रश्न- हाल ही में नमदा कला किस क्षेत्र में प्रसिद्ध है ?

उत्तर- जम्मू और कश्मीर

प्रश्न- हाल ही में भारत का कौन सा शहर भारत की G20 अध्यक्षता के तहत चौथी ऊर्जा परिवर्तन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करेगा ?

उत्तर- गोवा

प्रश्न- किस राज्य ने सबसे अधिक संख्या में खनिज ब्लॉकों की नीलामी की घोषणा की है ?

उत्तर- मध्य प्रदेश

प्रश्न- हाल ही में भारत सरकार किस देश की सहायता से पर्वतीय सड़क बुनियादी ढांचे के लिए दिशानिर्देश विकसित कर रही है ?

उत्तर- जापान

प्रश्न- हाल ही में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) का कौन सा विभाग सुश्रुत जयंती के अवसर पर एक सेमिनार में “शल्याकॉन” नामक प्रतिष्ठित कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ?

उत्तर- शल्यतंत्र विभाग

 

हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY

Related Articles