Home Current Affairs2023 Current Affairs 11th August 2023

Current Affairs 11th August 2023

by oscwpadmin
Current Affairs 1st December 2023

प्रश्न- विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- 10 अगस्त

प्रश्न- विश्व हाथी दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- 12 अगस्त

प्रश्न- विश्व शेर दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- 10 अगस्त

प्रश्न- कर्नाटक में हाथियों की संख्या बढ़कर कितनी पहुँच गयी है?

उत्तर- 6,395

प्रश्न- हरि नरके कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया?

उत्तर- प्रसिद्ध लेखक और समता परिषद के उपाध्यक्ष, महाराष्ट्र पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य

प्रश्न- जम्मू-कश्मीर के कौन से नए 2 उत्पादों को जीआई टैग दिया गया है?

उत्तर-

  1. राजौरी चिकरी वुडक्राफ्ट
  2. मुश्कबुदजी चावल

प्रश्न- भारत द्वारा बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए कौन सा वाहन लॉन्च किया गया?

उत्तर- ‘नीराक्षी’ – स्वायत्त अंडरवाटर वाहन

प्रश्न- भारतीय नौसेना के कौन-कौन से दो जहाज यूएई नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास के लिए दुबई के पोर्ट रशीद पहुंचे?

उत्तर- आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद

प्रश्न- हवाना सिंड्रोम क्या है?

उत्तर- मानसिक स्वास्थ्य लक्षणों का एक समूह है।

प्रश्न- हवाना सिंड्रोम लक्षण क्या है?

उत्तर-

  • इस सिंड्रोम में बिना किसी बाहरी शोर के कुछ आवाजें सुनना,
  • मतली,
  • चक्कर और
  • सिरदर्द,
  • स्मरण शक्ति की क्षति और संतुलन संबंधी समस्याएं जैसे लक्षण

प्रश्न- भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को इजरायल से कौन सी मिसाइलें मिली हैं?

उत्तर- स्पाइक नॉन-लाइन ऑफ साइट (एनएलओएस) एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें

प्रश्न- भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार कौन सी बार रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है?

उत्तर- तीसरी बार

प्रश्न- छत्तीसगढ़ के धमतरी में कौन सी जनजाति को आवास अधिकार मिला?

उत्तर- ‘कमार’ जनजाति

प्रश्न- राजस्थान सरकार ने जयपुर में कौन सी योजना शुरू की?

उत्तर- इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन

 

 

पर्यावरण अध्ययन में (मकान) से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

पर्यावरण अध्ययन के 45 महत्वपूर्ण प्रश्न (CTET 2023 )(NCERT BASAD EVS)

हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर (प्रैक्टिस सेट 2)

पर्यावरण अध्ययन (Topic-जानवर)(परीक्षा में आने वाले प्रश्न)(NCERT BASED EVS CTET 2023)

हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY

Related Articles