Home Current Affairs2023 Current Affairs 8th September 2023

Current Affairs 8th September 2023

by oscwpadmin
Current Affairs 1st December 2023

प्रश्न- कौन से मिशन के तहत 13 करोड़ ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन प्राप्त हुए?

उत्तर- जल जीवन मिशन (JJM)

प्रश्न- जल जीवन मिशन की घोषणा कब हुई थी?

उत्तर- 5 अगस्त 2019

प्रश्न- जी20 इंडिया मोबाइल ऐप किसने लॉन्च किया है?

उत्तर- भारत सरकार ने

प्रश्न- भारत ड्रोन शक्ति-2023 का आयोजन कब और कहाँ पर किया जाएगा?

उत्तर- 25 सितंबर से भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश)

प्रश्न- आकलन वर्ष 2023-24 में इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस करने का औसत समय घटकर कितने दिन हो गया?

उत्तर- 10 दिन

प्रश्न- सीएसआईआर का वन वीक वन लैब कार्यक्रम आयोजित कब से कब तक किया जाएगा?

उत्तर- 11 से 16 सितंबर 2023 तक

प्रश्न- भारतीय पुरुष टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2023 में कौन सा पदक जीता?

उत्तर- कांस्य पदक

प्रश्न- राज्य चयन आयोग कहाँ स्थापित किया जाएगा?

उत्तर- हिमाचल प्रदेश में

प्रश्न- हाल ही में  किसे वानुअतु के प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया?

उत्तर- सातो किल्मन को

प्रश्न- व्यापारी भुगतान में बदलाव के लिए एक कार्ड साउंडबॉक्स किसने लॉन्च किया?

उत्तर- पेटीएम ने

प्रश्न- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2023 का विषय क्या है ?

उत्तर- प्रोमोटिंग लिटरेसी फॉर अ वर्ल्ड इन ट्रांजीशनः बिल्डिंग द फाउंडेशन फॉर सस्टेनेबल एंड पीसफुल सोसाइटीज

प्रश्न- मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक का पदभार किसने संभाला हैं?

उत्तर- श्याम सुंदर गुप्ता

प्रश्न- हाल ही में G20 की तीन दिवसीय ‘क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर’ कार्यशाला किस स्थान पर संपन्न हुई ?

उत्तर- हैदराबाद

प्रश्न- हाल ही में पहला US-ASEAN केंद्र किस स्थान पर स्थापित किया जाएगा ?

उत्तर- वाशिंगटन

प्रश्न- हाल ही में XIX एशियाई खेल 2022 के लिए भारतीय दल का आधिकारिक प्रायोजक कौन होगा ?

उत्तर- अमूल

प्रश्न- हाल ही में G20 टेकस्प्रिंट 2023 का विजेता किसे घोषित किया गया है ?

उत्तर- टीम सेक्रेटेरियम लिमिटेड

प्रश्न- हाल ही में भारतीय वायुसेना ने प्रशिक्षण अभ्यास त्रिशूल किस स्थान पर शुरू किया ?

उत्तर- राजस्थान

प्रश्न- हाल ही में उस नए उत्पाद का नाम क्या है जो उपयोगकर्ताओं को हिंदी और अंग्रेजी में वॉयस-सक्षम UPI भुगतान करने की अनुमति देता है ?

उत्तर- UPI लाइट X, UPI टैप करें और भुगतान करें, हैलो! UPI

प्रश्न- हाल ही में जापान के चंद्र अन्वेषण मिशन, SLIM को क्या उपनाम दिया गया है ?

उत्तर- मून स्नाइपर

प्रश्न- हाल ही में मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने क्या ऐलान किया ?

उत्तर- निज़ाम युग के दस्तावेज रखने वाले मराठों को कुनबी जाति प्रमाण पत्र दिया जाएगा

 

हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY

Related Articles