Home Current Affairs2023 Weekly Revision (साप्ताहिक रिवीजन) 1 October to 7 October 2023

Weekly Revision (साप्ताहिक रिवीजन) 1 October to 7 October 2023

by oscwpadmin
Weekly Revision (साप्ताहिक रिवीजन) 1 October to 7 October 2023

प्रश्न : हाल ही में वर्ष 2023 का साहित्य में नोबेल पुरस्कार किसे प्रदान किया जाएगा?
(a) अब्दुलरज़ाक गुरनाह
(b) जॉन फॉसे
(c) एनी एर्नाक्स
(d) सुधा मूर्ति
उत्तर: जॉन फॉसे

प्रश्न : 19वें एशियाई खेलों में किसने स्क्वैश में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) दीपिका पल्लीकल और हरिन्दर पाल
(b) हरिन्दर पाल और ज्योति सुरेखा
(c) ज्योति सुरेखा
(d) लुईस ग्लुक
उत्तर: दीपिका पल्लीकल और हरिन्दर पाल

प्रश्न : टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार 2023 हाल ही में किसे प्रदान किया है?
(a) रुईक्सियांग झांग
(b) सी.एस. लक्ष्मी
(c) सुधा मूर्ति
(d) लुईस ग्लुक
उत्तर: सी.एस. लक्ष्मी

प्रश्न : किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के लोकप्रिय व्यंजन ‘कलारी’ को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया?
(a) जम्मू-कश्मीर
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर: जम्मू-कश्मीर

प्रश्न: तीस्ता नदी में आई अचानक बाढ़ से कहाँ व्यापक नुकसान हुआ है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) बिहार
(d) त्रिपुरा
उत्तर: सिक्किम

प्रश्न: सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत आरक्षण हाल ही में किस राज्य ने प्रारंभ किया है?
(a) असम
(b) मध्यप्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर: मध्यप्रदेश

प्रश्न : हाल ही में दो दिवसीय ‘नीव लिटरेचर फेस्टिवल’ कहाँ प्रारंभ होगा?
(a) बिहार
(b) बेंगलुरु
(c) मुंबई
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर: बेंगलुरु

प्रश्न : हाल ही में 19वें एशियाई खेलों में गोल्फ में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला गोल्फर बनी ?
(a) अदिति अशोक
(b) सुधा मूर्ति
(c) त्वेसा मलिक
(d) लुईस ग्लुक
उत्तर: अदिति अशोक

प्रश्न: मालदीव के राष्ट्रपति पद पर हाल ही में किसे चुना गया है?
(a) अब्दुल्ला यामीन
(b) इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
(c) डॉ. मोहम्मद मुइज्जु
(d) मोहम्मद इरफान
उत्तर: डॉ. मोहम्मद मुइज्जु

प्रश्न : हाल ही में 2023 में ‘SASTRA रामानुजन पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?
(a) चेतना मारू
(b) रुईक्सियांग झांग
(c) वहिदा रहमान
(d) लुईस ग्लुक
उत्तर: रुईक्सियांग झांग

प्रश्न: प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है?
(a) 6 अक्टूबर
(b) 2 अक्टूबर
(c) 5 अक्टूबर
(d) 4 अक्टूबर
उत्तर: 2 अक्टूबर

प्रश्न: ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ हाल ही में कौन सा संविधान संशोधन बना है?
(a) 103वां
(b) 102वां
(c) 101वां
(d) 106वां
उत्तर: 106वां

प्रश्न : आकांक्षी ब्लॉकों में ‘संकल्प सप्ताह’ कब मनाने की घोषणा की गई है?
(a) 2 से 6 अक्टूबर
(b) 2 से 6 अक्टूबर
(c) 3 से 9 अक्टूबर
(d) 5 से 10 अक्टूबर
उत्तर: 3 से 9 अक्टूबर

प्रश्न: प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) समीर कामत
(b) के. एन. शांता कुमार
(c) निहार मालवीय
(d) राहुल नवीन
उत्तर: के. एन. शांता कुमार

प्रश्न: नोबेल शांति पुरस्कार 2023 प्राप्त करने वाली नरगेस मोहम्मदी का सम्बन्ध किस देश से है?
(a ) भारत
(b) ईरान
(c) इराक
(d) इजराइल
उत्तर: ईरान

प्रश्न: परमाणु मिसाइल ‘ब्यूरवेस्टनिक’ का किसने सफल परीक्षण किया है?
(a) उत्तर कोरिया
(b) रूस
(c) चीन
(d) ईरान
उत्तर: रूस

प्रश्न: 19वें एशियन गेम्स 2023 में भारत ने हॉकी में कौनसा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण
(b) रजत
(c) कांस्य
(d) इनमें से सभी
उत्तर: स्वर्ण

प्रश्न : दिव्यांगजनों के लिए देश के पहले हाईटेक खेल प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
(a) मध्य प्रदेश ( इंदौर )
(b) उत्तर प्रदेश ( लखनऊ )
(c) उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज )
(d) मध्य प्रदेश ( ग्वालियर )
उत्तर: मध्य प्रदेश ( ग्वालियर )

प्रश्न : राजस्थान सरकार ने हाल ही में कौन से नए जिलों की घोषणा की है?
(a) सुजानगढ़
(b) सुजानगढ़
(c) कुचामन सिटी
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : सुजानगढ़ , मालपुरा , कुचामन सिटी

प्रश्न : रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर हाल ही में कितनी निर्धारित की है?
(a) 6.3%
(b) 6.5%
(c) 6.2%
(d) 6.7%
उत्तर: 6.5%

प्रश्न : किस राज्य के पारंपरिक पनीर ‘चुर्पी’ को हाल ही में जीआई (GI) टैग मिला है?
(a) बिहार
(b) सिक्किम
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश

प्रश्न : दूरसंचार दिग्गज नोकिया ने हाल ही में ‘6जी लैब’ का उद्घाटन कहाँ किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) कोलकाता
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बेंगलुरु
उत्तर: बेंगलुरु

प्रश्न: किस राज्य में ‘मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना’ प्रारंभ हुई है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) गोवा
उत्तर: हिमाचल प्रदेश

Current Affairs 8th October 2023 (Part 1)

हमारे वॉट्स्ऐप और फेसबुक पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-

https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in

https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY

Related Articles