Home Current Affairs2023 Current affairs

Current affairs

Current affairs 30 December 2023

by shushil
Current Affairs 2nd December 2023

प्रश्न  हाल ही में केंद्र और असम सरकार किस संगठन के साथ महत्वपूर्ण शांति समझौते पर बातचीत कर रही हैं ?

उत्तर  यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम का वार्ता समर्थक गुट

प्रश्न  हाल ही में सांबा-जम्मू में विकलांग व्यक्तियों के कौशल विकास, पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए समग्र क्षेत्रीय केंद्र (CRC) का उद्घाटन किसने किया हैं ?

उत्तर  जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा

प्रश्न  हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने विकलांगता पर छठी केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की बैठक का नेतृत्व किया हैं?

उत्तर  डॉ. वीरेंद्र कुमार

प्रश्न  हाल ही में उस IPS अधिकारी का क्या नाम है जिसने “स्वाधीनता और स्वतंत्रता” का जीवन जीने के लिए असम में अपनी सेवाओं से इस्तीफा दे दिया हैं ?

उत्तर  आनंद मिश्रा

प्रश्न  हाल ही में होने वाले कार्बी युवा महोत्सव 2024 का स्वर्ण जयंती समारोह किस राज्य में आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर  असम

प्रश्न  हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘लक्षित क्षेत्रों में उच्च विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए आवासीय शिक्षा योजना’ (SHRESTHA) योजना शुरू की हैं ?

उत्तर  सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

प्रश्न  पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य किसको लाभ पहुंचाना है ?

उत्तर  कारीगर

प्रश्न  हाल ही में NASA के उस मिशन का नाम क्या है जिसे ‘गॉड ऑफ कैओस’ क्षुद्रग्रह को रोकने के लिए दोबारा लॉन्च किया गया था ?

उत्तर  OSIRIS-APEX मिशन

प्रश्न  हाल ही में विदेश व्यापार महानिदेशक और विभिन्न वैश्विक ऑनलाइन प्लेटफार्मों के बीच समझौतों के हिस्से के रूप में किस क्षेत्र को प्रशिक्षण प्राप्त होगा ?

उत्तर  सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम

प्रश्न  हाल ही में उस ऐप का नाम क्या है जिस पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सभी आधिकारिक संचार और दस्तावेज़ साझाकरण के लिए स्विच करेंगे ?

उत्तर  संदेश

Related Articles