प्रश्न कोहिनूर ग्रुप को 2023 के सर्वश्रेष्ठ ब्रांड का पुरस्कार किसने प्रदान किया गया हैं?
उत्तर श्री आर. गोपालकृष्णन
प्रश्न हाल ही में IDFC फर्स्ट बैंक के साथ प्रस्तावित रिवर्स विलय योजना के तहत IDFC शेयरधारक को क्या मिलेगा ?
उत्तर प्रत्येक 100 शेयरों के लिए 155 शेयर
प्रश्न हाल ही में श्री एल. पी. हेमंत के. श्रीनिवासुलु को गृह मंत्री श्री अमित शाह द्वारा “मैन ऑफ द ईयर-2023” पुरस्कार से क्यों सम्मानित किया गया हैं ?
उत्तर व्यापार कूटनीति और वैश्विक आर्थिक संबंधों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए
प्रश्न हाल ही में प्रस्तावित ब्रांड नाम क्या है जिसके तहत सरकार मुद्रास्फीति का मुकाबला करने के लिए FCI चावल बेचने की योजना बना रही है ?
उत्तर भारत
प्रश्न हाल ही में MAAC 24FPS इंटरनेशनल एनिमेशन अवार्ड्स के 20वें संस्करण में कितने छात्रों को सम्मानित किया गया हैं?
उत्तर 283
प्रश्न हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लद्दाख में CRIF योजना के तहत पुल परियोजनाओं के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कितना आवंटन किया है ?
उत्तर 181.71 करोड़ रुपये
प्रश्न मिस एंड मिसेज महाराष्ट्र 2023 सौंदर्य प्रतियोगिता में मिसेज महाराष्ट्र 2023 श्रेणी में ब्यूटी विद पर्पस पुरस्कार किसने जीता है?
उत्तर डॉ. शालिगा भटनागर
प्रश्न हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन एडवाइजरी पैनल के सदस्य के रूप में अक्कला सुधाकर की नियुक्ति का कार्यकाल कितना है ?
उत्तर दो वर्ष
प्रश्न हाल ही में CISF के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
उत्तर नीना सिंह
प्रश्न हाल ही में एडमिरल्स एपॉलेट्स के नए डिज़ाइन में अष्टकोण क्या दर्शाता है ?
उत्तर विज़न