Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 5 January 2024

by shushil
Current Affairs 2nd December 2023

प्रश्न  हाल ही में भारत में राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए “ग्रीन कवर इंडेक्स” तैयार करने के लिए किस तकनीक का उपयोग किया जाएगा ?

उत्तर  सैटेलाइट इमेजरी

प्रश्न  हाल ही में बेंगलुरु में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए किन दो संगठनों ने साझेदारी की है ?

उत्तर  सेलुलर और आणविक प्लेटफ़ॉर्म और थर्मो फिशर साइंटिफिक केंद्र

प्रश्न  हाल ही में किस राज्य सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2,750 रुपये से बढ़ाकर 3,000 रुपये कर दी है ?

उत्तर  आंध्र प्रदेश

प्रश्न  हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लॉन्च किए जाने वाले नए पोर्टल से किस प्रकार की दाल उत्पादक किसानों को सुविधाएं मिलेंगी ?

उत्तर  तुअर की दाल

प्रश्न  हाल ही में आत्मनिर्भर उत्सव में अर्बन स्क्वायर पवेलियन मुख्य रूप से किस क्षेत्र को लक्षित करता है ?

उत्तर  हथकरघा और हस्तशिल्प

प्रश्न  हाल ही में विश्व ब्रेल दिवस 2024 का विषय क्या है ?

उत्तर  “समावेश और विविधता के माध्यम से

सशक्तीकरण”

प्रश्न  आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमा धनराशि कितनी है ?

उत्तर  5 लाख

प्रश्न  हाल ही में किस राज्य सरकार ने देश का पहला रिपोर्ट प्रबंधन पोर्टल (RMP) और मीटिंग प्रबंधन पोर्टल (MMP) लॉन्च किया है ?

उत्तर  हिमाचल प्रदेश

प्रश्न  हाल ही में किस अंतरिक्ष-तकनीकी स्टार्टअप ने अपने P-30 सैटेलाइट प्लेटफ़ॉर्म की सफल अंतरिक्ष योग्यता की घोषणा की है ?

उत्तर  ध्रुव स्पेस

Related Articles