Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 6 January 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न  हाल ही में पीएम मोदी के नेतृत्व में सिकल सेल रोग मिशन में कितने मिलियन से अधिक लोगों की जांच की गई हैं ?

उत्तर  10 मिलियन

प्रश्न  हाल ही में इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) प्लेटफॉर्म पर उच्चतम प्रवेश दर दर्ज करने में कौन सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष प्रथम स्थान पर है ?

उत्तर  उत्तर प्रदेश

प्रश्न  हाल ही में काला नुनिया चावल, भौगोलिक संकेत (GI) टैग प्राप्त हुआ है, किस राज्य से संबंधित है ?

उत्तर  पश्चिम बंगाल

प्रश्न  हाल ही में आंध्र प्रदेश के विदेशी छात्रों को मुफ्त नामांकन के लिए कौन सी बीमा योजना की पेशकश की जा रही है ?

उत्तर  प्रवासी भरोसा बीमा

प्रश्न  हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी ट्रेड शो (IIJS) 2024 का 16वां संस्करण कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?

उत्तर  JIO वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई

प्रश्न  हाल ही में छात्रों में नेतृत्व गुण विकसित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा कौन सा अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है ?

उत्तर  प्रेरणा

प्रश्न  युवा प्रतिभाओं की पहचान और पोषण के लिए किस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर  जैन डीम्ड यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु

प्रश्न  हाल ही में IISER भोपाल के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित फोटोकैटलिस्ट का नाम क्या है जो मस्टर्ड गैस जैसे रासायनिक युद्ध एजेंटों को नष्ट कर सकता है ?

उत्तर  UC-POP-Au

प्रश्न  तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में बैलगाड़ी दौड़ किसकी जयंती पर आयोजित की गई हैं ?

उत्तर  वीरपांडिया कट्टाबोम्मन

Related Articles