Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 7 January 2024

by shushil
Current Affairs 2nd December 2023

प्रश्न  हाल ही मे किस भारतीय शहर को अंतरराष्ट्रीय आर्द्रभूमि शहरों के रूप में मान्यता के लिए नामांकित किया गया है ?

उत्तर  इंदौर

प्रश्न  हाल ही में शैक्षणिक संस्थानों के लिए डोमेन पंजीकरण, DNS और मूल्य वर्धित सेवाओं के लिए ERNET इंडिया का एकीकृत वेब पोर्टल किसने लॉन्च किया हैं ?

उत्तर  सचिव, Meity श्री एस. कृष्णन

प्रश्न  असम सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘गुणोत्सव 2024’ का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर  सरकारी स्कूलों में छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन करना

प्रश्न  हाल ही में RECPDCL और गुजरात सरकार के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (MoU) का फोकस क्या है ?

उत्तर  स्मार्ट मीटरिंग परियोजना

प्रश्न  हाल ही में अडानी-हिंडनबर्ग प्रकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुकेश अंबानी को पछाड़कर एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन बन गया है ?

उत्तर  गौतम अडानी

प्रश्न  हाल ही में भूकंप से प्रभावित पश्चिमी जिले में बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए भारत नेपाल को कौन सा वित्तीय पैकेज दे रहा है ?

उत्तर  75 मिलियन डॉलर

प्रश्न  हाल ही में फ्रांस ने 2024 ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के लिए क्या पहल की है, जिससे वह ऐसा करने वाला पहला यूरोपीय संघ देश बन गया है ?

उत्तर  ऑनलाइन वीज़ा आवेदन प्रणाली

प्रश्न  अंतिम वोट गिनती में लियोनेल मेस्सी को महत्वपूर्ण अंतर से हराकर 2023 के लिए प्यूबिटी एथलीट ऑफ द ईयर का खिताब किसे दिया गया हैं?

उत्तर  विराट कोहली

प्रश्न  ISRO ने अंतरिक्ष में बिजली उत्पादन के संबंध में अपने कक्षीय प्लेटफॉर्म, PSLV ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल (POEM) में कौन सी उपलब्धि हासिल की है ?

उत्तर  हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों से बिजली उत्पन्न करना

प्रश्न  हाल ही में किर्गिस्तान में हिम तेंदुए के संबंध में क्या निर्णय लिया गया है ?

उत्तर  राष्ट्रीय पशु के रूप में मान्यता

Related Articles