Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 11 January 2024

by shushil

प्रश्न  हाल ही में किस संगठन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीमारियों को वर्गीकृत करने के लिए इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीज (ICDs) नामक एक वर्गीकरण श्रृंखला विकसित की है ?

उत्तर  विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)

प्रश्न  किस देश में सदियों पुरानी प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से कुत्ते के मांस खाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक विधेयक पारित किया गया है ?

उत्तर  दक्षिण कोरिया

प्रश्न  हाल ही में रेलवे ने आगामी माघ मेले के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए AI कहाँ लागू किया है ?

उत्तर  प्रयागराज

प्रश्न  हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार किस शहर में 25,000 घरों पर सौर छत स्थापित करने की योजना बना रही है ?

उत्तर  वाराणसी

प्रश्न  हाल ही में नव उद्घाटन मलकानगिरी हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?

उत्तर  ओडिशा

प्रश्न  हाल ही में 75वें क्रिएटिव आर्ट्स एमी अवार्ड्स में उत्कृष्ट लेखन के लिए एमी पुरस्कार किसने जीता ?

उत्तर  जॉन मुलैनी

प्रश्न  हाल ही में 2024 तक MSCI उभरते बाजार सूचकांक में भारत का भार कितना है ?

उत्तर  17.1%

प्रश्न  हाल ही में किस कंपनी ने भारत में 100,000 डेवलपर्स को नवीनतम AI प्रौद्योगिकियों और उपकरणों में कुशल बनाने का लक्ष्य रखते हुए “AI ओडिसी” पहल शुरू की है ?

उत्तर  माइक्रोसॉफ्ट

प्रश्र  हाल ही में किस संगठन ने भारतीय सशस्त्र बलों के लिए स्वदेशी असॉल्ट राइफल उग्रम लॉन्च की है ?

उत्तर  रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)

प्रश्न  हाल ही में फ्रांस के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है, वह इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के अधिकारी बन गए हैं ?

उत्तर  गेब्रियल अटल

Related Articles