Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 15 January 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न  हाल ही में NSPAAD द्वारा लॉन्च किए गए ‘रिपोर्ट फिश डिजीज’ मोबाइल ऐप का उद्देश्य क्या है ?

उत्तर  रोग रिपोर्टिंग की सुविधा प्रदान करके भारत के जलीय कृषि उद्योग को मजबूत करना

प्रश्न  हाल ही में दिल्ली का पहला अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव कहाँ हो रहा है ?

उत्तर  बांसेरा

प्रश्न  हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने SGRTD लॉन्च किया। SGRTD का क्या अर्थ है ?

उत्तर  राज्य हरित रुपया सावधि जमा

प्रश्न  हाल ही में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 का विषय क्या है ?

उत्तर  सड़क सुरक्षा नायक बनें

प्रश्न  हाल ही में सीमा सड़क संगठन द्वारा नियुक्त कैजुअल पेड मजदूरों (CPL) के लिए समूह बीमा योजना को किसने मंजूरी दी हैं ?

उत्तर  रक्षा मंत्री

प्रश्न  हाल ही मे ‘इंस्पिरेशन्स फॉर ग्राफिक डिज़ाइन फ्रॉम इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर  जया जेटली

प्रश्न  हाल ही में चीन द्वारा शुरू की गई आइंस्टीन प्रोब का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?

उत्तर  ब्लैक होल और विलय तारों से एक्स-रे के विस्फोट का पता लगाना

प्रश्न  हाल ही में MILAN 2024 नौसैनिक अभ्यास का 12वां संस्करण कहाँ आयोजित होने वाला है ?

उत्तर  विशाखापत्तनम

प्रश्न  हाल ही में 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों के दो बाघ शुभंकरों के नाम क्या हैं ?

उत्तर  बिनबिन और निनी

प्रश्न  यूथ को: लैब छठा संस्करण कहाँ लॉन्च किया गया था ?

उत्तर  नई दिल्ली

Related Articles