प्रश्न हाल ही में NSPAAD द्वारा लॉन्च किए गए ‘रिपोर्ट फिश डिजीज’ मोबाइल ऐप का उद्देश्य क्या है ?
उत्तर रोग रिपोर्टिंग की सुविधा प्रदान करके भारत के जलीय कृषि उद्योग को मजबूत करना
प्रश्न हाल ही में दिल्ली का पहला अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव कहाँ हो रहा है ?
उत्तर बांसेरा
प्रश्न हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने SGRTD लॉन्च किया। SGRTD का क्या अर्थ है ?
उत्तर राज्य हरित रुपया सावधि जमा
प्रश्न हाल ही में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 का विषय क्या है ?
उत्तर सड़क सुरक्षा नायक बनें
प्रश्न हाल ही में सीमा सड़क संगठन द्वारा नियुक्त कैजुअल पेड मजदूरों (CPL) के लिए समूह बीमा योजना को किसने मंजूरी दी हैं ?
उत्तर रक्षा मंत्री
प्रश्न हाल ही मे ‘इंस्पिरेशन्स फॉर ग्राफिक डिज़ाइन फ्रॉम इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
उत्तर जया जेटली
प्रश्न हाल ही में चीन द्वारा शुरू की गई आइंस्टीन प्रोब का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?
उत्तर ब्लैक होल और विलय तारों से एक्स-रे के विस्फोट का पता लगाना
प्रश्न हाल ही में MILAN 2024 नौसैनिक अभ्यास का 12वां संस्करण कहाँ आयोजित होने वाला है ?
उत्तर विशाखापत्तनम
प्रश्न हाल ही में 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों के दो बाघ शुभंकरों के नाम क्या हैं ?
उत्तर बिनबिन और निनी
प्रश्न यूथ को: लैब छठा संस्करण कहाँ लॉन्च किया गया था ?
उत्तर नई दिल्ली