Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 17 January 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न  FASTag डिवाइस किस तकनीक पर काम करता है ?

उत्तर  रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक

प्रश्न  हाल ही में अस्त्र एक भारतीय मिसाइल है जो सभी मौसमों में विजुअल- रेंज से परे एक्टिव रेडार होमिंग हवा से हवा में मारक क्षमता वाली मिसाइल है, जिसे किस संगठन द्वारा विकसित किया गया है ?

उत्तर  रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

प्रश्न  हाल ही में किस रिजर्व को भारत के पहले डार्क स्काई पार्क के रूप में नामित किया गया है ?

उत्तर  पेंच टाइगर रिजर्व

प्रश्न  भारतीय नौसेना अकादमी कहाँ स्थित है ?

उत्तर  एझिमाला

प्रश्न  डकार रैली में स्टेज जीतने वाले पहले भारतीय बनने की ऐतिहासिक उपलब्धि किसने हासिल की हैं ?

उत्तर  हरिथ नोआ

प्रश्न  15 जनवरी, 2024 को महानिदेशक नौसेना संचालन (DGNO) के रूप में किसने कार्यभार संभाला हैं?

उत्तर  वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद

प्रश्न  हाल ही में ‘प्रणब माई फादरः ए डॉटर रिमेम्बर्स’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

उत्तर  शर्मिष्ठा मुखर्जी

प्रश्न  हाल ही में मुनव्वर राणा ने अपनी शायरी में किन क्षेत्रीय शैलियों को अपनाया, जिससे गैर-उर्दू क्षेत्रों में उनकी लोकप्रियता में योगदान हुआ हैं?

उत्तर  अवधी और उर्दू

प्रश्न  हाल ही में कौन सा संगठन निपाह वायरस के लिए प्रथम-मानव टीका परीक्षण का नेतृत्व कर रहा है ?

उत्तर  ऑक्सफोर्ड वैक्सीन समूह

प्रश्न  हाल ही में प्रोफेसर ललित साहू ने किस विश्वविद्यालय में सौर ऊर्जा आपूर्ति के लिए ‘फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर’विकसित किया हैं?

उत्तर  NIT रायपुर

Related Articles