प्रश्न हाल ही में रियर एडमिरल शांतनु झा ने किस कमान में मुख्य स्टाफ अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है?
उत्तर पूर्वी नौसेना कमान
प्रश्न हाल ही में शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा के उद्घाटन के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपने भाषण में किन चुनौतियों पर प्रकाश डाला हैं ?
उत्तर जलवायु परिवर्तन, संघर्ष, आतंकवाद और गरीबी
प्रश्न हाल ही में फर्टिलाइजिंग द फ्यूचर: भारत्स मार्च टुवर्ड्स फर्टिलाइजर सेल्फ-सफिशिएंसी’ पुस्तक किसने लिखी, जिसका विमोचन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया हैं ?
उत्तर मनसुख मंडाविया
प्रश्न हाल ही में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में महाराष्ट्र द्वारा हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापनों (MoU) का कुल मूल्य कितना है ?
उत्तर 1.4 लाख करोड़ रुपये
प्रश्न हाल ही में विझिंजम में शुरू की गई कृत्रिम चट्टान परियोजना का मुख्य लाभ क्या है ?
उत्तर आय
प्रश्न हाल ही में जनवरी, 2024 को बिहार में 58वीं राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में अंडर-16 लड़कियों का स्वर्ण पदक किसने जीता है ?
उत्तर जान्हवी
प्रश्न हाल ही में दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में घोषणा की गई कि किस देश ने MSME के लिए ‘इकोमार्क’ हरित मान्यता ढांचा लॉन्च किया है ?
उत्तर संयुक्त अरब अमीरात
प्रश्न हाल ही में मेकर विलेज, कोच्चि, केरल में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन इंटेलिजेंट इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेंसर्स और इंडिया इनोवेशन सेंटर फॉर ग्राफीन का शुभारंभ किसने किया हैं?
उत्तर श्री एस. कृष्णन
प्रश्न हाल ही में “कच्ची खरेक” को GI टैग से सम्मानित किया गया है। यह किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर गुजरात
प्रश्न हाल ही में LIC किस संगठन को पछाड़कर सबसे मूल्यवान PSU (सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम) बन गया हैं?
उत्तर भारतीय स्टेट बैंक