Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 20 January 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न  हाल ही में किस भाषा को नई शिक्षा नीति के तहत भारत की नौ शास्त्रीय भाषाओं में से एक के रूप में शामिल किया गया है ?

उत्तर  फ़ारसी भाषा

प्रश्न  हाल ही में ISB में डीलैब्स ने किस संगठन के सहयोग से ‘बिल्ड फॉर बिलियन्स’ स्टार्टअप एक्सेलेरेटर लॉन्च किया है ?

उत्तर  RBI इनोवेशन हब और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

प्रश्न  हाल ही में भारत के किस राज्य में पहली बार दुर्लभ तिब्बती भूरा भालू देखे जाने की आधिकारिक पुष्टि हुई हैं?

उत्तर सिक्किम

प्रश्न  हाल ही में ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2024 के अनुसार, किस देश ने विश्व स्तर पर चौथा सबसे मजबूत सैन्य स्थान हासिल किया है ?

उत्तर  भारत

प्रश्न  लगातार पांचवें वर्ष, किस स्टॉक एक्सचेंज ने 2023 में दुनिया के सबसे बड़े डेरिवेटिव एक्सचेंज का खिताब बरकरार रखा है ?

उत्तर  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड

प्रश्न  हाल ही में ऑपरेशन सर्वशक्ति का नेतृत्व कौन सा सशस्त्र बल कर रहा है ?

उत्तर  भारतीय सेना

प्रश्न  हाल ही में 2024 ब्रांड्स रिपोर्ट के अनुसार, किस IT सेवा ब्रांड को दुनिया का सबसे मूल्यवान माना गया हैं?

उत्तर  एक्सेंचर

प्रश्न  हाल ही में रियल मैड्रिड ने स्पेनिश सुपर कप हासिल करने के लिए किस टीम को हराया है?

उत्तर  बार्सिलोना

प्रश्न  हाल ही में किस शख्सियत को रिकॉर्ड आठवीं बार बाल्कन एथलीट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया है ?

उत्तर नोवाक जोकोविच

प्रश्न  हाल ही में रुपे प्राइम वॉलीबॉल लीग (PVL) सीजन 3 के लिए ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर  ऋतिक रोशन

Related Articles