Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 26 January 2024

by shushil

प्रश्न  राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल कब मनाया जाता है?

उत्तर  25 जनवरी

प्रश्न  राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस कारण मनाया जाता है ?

उत्तर  भारत निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में

प्रश्न  तुर्की ने नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की बोली का समर्थन किया है। नाटो का मुख्यालय कहाँ है ?

उत्तर  ब्रुसेल्स

प्रश्न  हाल ही में किस जहाज निर्माण संगठन को भारतीय तटरक्षक बल के लिए 14 फास्ट पेट्रोल वेसल्स के अधिग्रहण का अनुबंध प्राप्त हुआ है ?

उत्तर  मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

प्रश्न  हाल ही में विश्व की पहली मेलानिस्टिक टाइगर सफारी किस भारतीय राज्य में स्थापित की जाएगी ?

उत्तर  ओडिशा

प्रश्न  हाल ही में जनवरी 2024 में भारत ने किस पश्चिम-एशियाई देश के साथ सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

उत्तर  ओमान

प्रश्न  लॉन्च किए गए हाल ही में ‘एम्युनिशन कम टॉरपीडो कम मिसाइल बार्ज, LSAM 19 (यार्ड 129)’ के संदर्भ में LSAM का क्या मतलब है ?

उत्तर  गोला बारूद और मिसाइलों के लिए लॉन्चिंग सिस्टम

प्रश्न  किस देश की संसद ने विवादास्पद ऑनलाइन सुरक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी हैं ?

उत्तर  श्रीलंका

प्रश्न  हाल ही में किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत ‘युवा संगम’ कार्यक्रम के तीसरे चरण की मेजबानी की हैं ?

उत्तर  IIT गुवाहाटी

प्रश्न  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कानपुर में AIISH सैटेलाइट सेंटर का उद्घाटन किया गया। AIISH का पूर्ण रूप क्या है ?

उत्तर  ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग

प्रश्न  हाल ही में किस देश ने बच्चों के लिए मलेरिया के खिलाफ दुनिया का पहला नियमित टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है ?

उत्तर  कैमरून

Related Articles