Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 31 January 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न  हाल ही में केंद्र ने यूएपीए के तहत सिमी पर प्रतिबंध अगले कितने सालों के लिए बढ़ा दिया है ?

उत्तर  5 साल

प्रश्न  हाल ही में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहाँ इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) कौशल केंद्र का उद्घाटन किया हैं ?

उत्तर  एकतानगर

प्रश्न  हाल ही में जनवरी 2024 में टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड द्वारा 1000 किलोवाट बाइफेशियल सौर प्रणाली परियोजना कहाँ शुरू की गई थी ?

उत्तर  पश्चिम बंगाल

प्रश्न  किस कंपनी को ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर के रूप में काम करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से अंतिम मंजूरी मिली हैं ?

उत्तर  जोमैटो

प्रश्न  हाल ही में जनवरी 2024 में शीर्ष नियोक्ता संस्थान द्वारा किस PSU को 2024 के लिए भारत में शीर्ष नियोक्ता के रूप में प्रमाणित किया गया था ?

उत्तर  NTPC

प्रश्न  वैश्विक बैंक का प्रमुख बनने वाले पहले एशियाई कौन थे ?

उत्तर  राणा तलवार

प्रश्न  हाल ही में जनवरी 2024 में किस भारतीय नौसेना के युद्धपोत ने अदन की खाड़ी में अपहृत ईरानी जहाज को बचाया हैं?

उत्तर  INS सुमित्रा

प्रश्न  हाल ही में डॉ. नित्या आनंद द्वारा विकसित भारत की पहली मौखिक गर्भनिरोधक गोली का नाम क्या है ?

उत्तर  सहेली

प्रश्न  हाल ही में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कोमोरोस में पुनः लड़े गए चुनाव के विजेता के रूप में किसे मान्य किया गया हैं?

उत्तर  अज़ाली असौमानी

प्रश्न  हाल ही में जनवरी 2024 में पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया हैं?

त्तर जतिंदर सिंह औलख

Related Articles