Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 5 February 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न  हाल ही में निर्मला सीतारामन’ लगातार 6 बार बजट पेश करने वाली कौन से नम्बर की वित्त मंत्री बनी हैं ?

उत्तर  दूसरी 

प्रश्न  हाल ही में वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए सदस्य कौन बने हैं ?

उत्तर संजय वर्मा

प्रश्न  हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत अगले पांच वर्षों में कितने अतिरिक्‍त मकानों का निर्माण किया जाएगा ?

उत्तर  02 करोड़

प्रश्न  हाल ही में ‘बनारस हिंदू विश्वविद्यालय’ (BHU) में उत्तर भारत का पहला कौन सा बैंक बनाया जाएगा ?

उत्तर  मानव डीएनए बैंक

प्रश्न  हाल ही में दक्षिण भारत के दिग्गज अभिनेता थलापति विजय ने अपनी अपनी कौन सी नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च की है?

उत्तर  ‘तमिझगा वेत्री कड़गम’

प्रश्न  हाल ही में विश्व कैंसर दिवस 2024 का विषय क्‍या है ?

उत्तर  “देखभाल के अंतर को ख़त्म करें: हर कोई कैंसर देखभाल तक पहुंच का हकदार है” 

प्रश्न  हाल ही में पाली सांसद खेल महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का मुख्य फोकस क्या है ?

उत्तर  युवाओं और राष्ट्रीय विकास में खेल की भूमिका पर जोर देना 

प्रश्न  हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा, उन्हें पद्म विभूषण से कब सम्मानित किया गया था ?

उत्तर  2015 

प्रश्न  हाल ही में हिंदी और उड़िया सिनेमा के दिग्गज श्री साधु मेहर का निधन हो गया है। किस फिल्म में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला हैं ?

उत्तर  अंकुर 

प्रश्न  हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री के प्रधानसचिव की भूमिका किसने संभाली है ?

उत्तर  विनय कुमार चौबे 

प्रश्न  हाल ही में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग में मुख्य सलाहकार (लागत) का पद किसने संभाला है ?

उत्तर  श्री पवन कुमार 

प्रश्न  हाल ही में किसे यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम के बोर्ड में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर प्रशांत रुइया 

Related Articles