Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 9 February 2024

by shushil
Current Affairs 2nd December 2023

प्रश्न  हाल ही में किस दक्षिण अमेरिकी देश के पूर्व राष्ट्रपति की एक मिश्रित विरासत छोड़कर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई है?

उत्तर  चिली 

प्रश्न  हाल ही में फरवरी, 2024 में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने विदेश में रहने वाले युवाओं के लिए हेल्प डेस्क लॉन्च किया है ?

उत्तर  तेलंगाना 

प्रश्न  हाल ही में भारत के डिजिटल राष्ट्रीय पुरालेख संग्रहालय की स्थापना भारत सरकार की किस पहल के अनुरूप है ?

उत्तर  भारतश्री 

प्रश्न  किस देश ने अधिक वाणिज्यिक मिशनों का मार्ग प्रशस्त करते हुए जिलॉन्ग-3 रॉकेट लॉन्च किया है ?

उत्तर  चीन 

प्रश्न  किस देश ने भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा-मुक्त नीति की घोषणा की है ?

उत्तर  ईरान 

प्रश्न  हाल ही में फरवरी, 2024 में अंतर्राष्ट्रीय जल सम्मेलन 2024 कहाँ संपन्न हुआ है ?

उत्तर  शिलांग 

प्रश्न  हाल ही में किस उभरते खतरे से निपटने के लिए नई दिल्ली फरवरी, 2024 में पहली बार EU-भारत गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी कर रही है ?

उत्तर  मानव रहित हवाई वाहन 

प्रश्न  किस राज्‍य के सरकार ने ‘मुख्यमंत्री वयोश्री योजना’ शुरू करने की घोषणा की है ?

उत्तर  महाराष्ट्र सरकार 

प्रश्न  हाल ही में डिजिटल हेल्थ इंडिया कार्यक्रम के हिस्से के रूप में गुजरात और महाराष्ट्र में शुरू की गई मोबाइल स्वास्थ्य पहल का नाम क्या है ?

उत्तर  किलकारी कार्यक्रम

प्रश्न  हाल ही में नासा द्वारा संभावित रहने योग्य स्थितियों वाले किस एक्सोप्लैनेट की खोज की गई है ?

उत्तर  TOI-715 b 

Related Articles