Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 11 February 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न  हाल ही में श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने वस्तुतः पोषण अनुपूरक परीक्षण उत्कृष्टता केंद्र (COE-NSTS) का उद्घाटन कहाँ किया है ?

उत्तर गांधीनगर, गुजरात में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU)

प्रश्न  हाल ही में किस संगठन ने “रोड टू पेरिस 2024: चैंपियनिंग क्लीन स्पोर्ट्स एंड यूनाइटिंग फॉर एंटी-डोपिंग” नामक सम्मेलन की मेजबानी की है ?

उत्तर  नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA)

प्रश्न  हाल ही में फरवरी, 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के युद्धपोतों वाला संयुक्त नौसैनिक अभ्यास कहाँ हुआ है?

उत्तर  दक्षिण चीन सागर

प्रश्न  हाल ही में फरवरी, 2024 में जारी RBI की मौद्रिक नीति समीक्षा में बताया गया है, अप्रैल-दिसंबर 2023 के दौरान हेडलाइन मुद्रास्फीति दर क्या थी ?

उत्तर  5.5%

प्रश्न  हाल ही में मुंबई में देश के पहले अत्याधुनिक लघु पशु अस्पताल के आगामी लॉन्च के पीछे कौन से उद्योगपति है ?

उत्तर  रतन टाटा

प्रश्न  हाल ही में LPG वितरण अनुभव में क्रांति लाने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा शुरू की गई पहल का नाम क्या है ?

उत्तर  प्योर फॉर श्योर

प्रश्न  हाल ही में महासागरों और वायुमंडल का सर्वेक्षण करने के लिए NASA द्वारा प्रक्षेपित उपग्रह का नाम क्या है ?

उत्तर  PACE

प्रश्न  हाल ही में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 में किस देश को सम्मानित अतिथि के रूप में चुना गया है ?

उत्तर  सऊदी अरब

प्रश्न  हाल ही में नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024 का विषय क्या है ?

उत्तर  मल्टी-लिंगुअल इंडिया, ए लिविंग ट्रेडिशन

प्रश्न  वार्षिक NeSDA वे फॉरवर्ड रिपोर्ट 2023 के अनुसार सबसे अधिक ई-सेवाओं वाले राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की सूची में कौन सा केंद्र शासित प्रदेश शीर्ष पर है ?

उत्तर  जम्मू और कश्मीर

Related Articles