प्रश्न IIT ने ‘अभूतपूर्व’ स्वस्थ परियोजना और ISO 5 और 6 स्वच्छ कक्ष सुविधाओं का उद्घाटन किया है ?
उत्तर IIT गुवाहाटी
प्रश्न हाल ही में फरवरी, 2024 में मेघालय सरकार द्वारा शुरू किए गए उद्यमिता कार्यक्रम का नाम क्या है ?
उत्तर CM-एलिवेट
प्रश्न किस राज्य सरकार ने ‘जादुई उपचार’ पर प्रतिबंध लगाने के लिए उपचार (बुराइयों की रोकथाम) प्रथा विधेयक, 2024 को मंजूरी दे दी है ?
उत्तर असम
प्रश्न हाल ही में ‘दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र’ का उद्घाटन कहाँ किया जाएगा ?
उत्तर हैदराबाद
प्रश्न हाल ही में फरवरी, 2024 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) सेवाओं का शुभारंभ किन दो देशों में हुआ है ?
उत्तर श्रीलंका और मॉरीशस
प्रश्न हाल ही में कौन सा पोर्टल (महिलाओं के लिए विज्ञान-एक प्रौद्योगिकी और नवाचार) लॉन्च किया गया है ?
उत्तर ‘SWATI’
प्रश्न हाल ही में भारत में मैया बंदरगाह और बांग्लादेश में सुल्तानगंज बंदरगाह के बीच जहाजों की परीक्षण आवाजाही में कौन सा राष्ट्रीय जलमार्ग शामिल है ?
उत्तर NW-2
प्रश्न हाल ही में फरवरी, 2024 में किस कंपनी ने अपने जलवायु कार्यों और पर्यावरण प्रदर्शन के लिए शीर्ष स्थान हासिल किया है ?
उत्तर अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड
प्रश्न हाल ही में किस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (PSU) ने 9वें वैश्विक खरीद शिखर सम्मेलन में शीर्ष सम्मान प्राप्त किया हैं ?
उत्तर NTPC (नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन)
प्रश्न हाल ही में किस देश ने भारत के खिलाफ ICC U19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 फाइनल जीता है ?
उत्तर ऑस्ट्रेलिया