Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 14 February 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न  हाल ही में तमिलनाडु की पहली ट्रांसजेंडर ट्रेन टिकट परीक्षक (TTE) कौन बनी है ?

उत्तर  सिंधु गणपति 

प्रश्न  हाल ही में फुटबॉल के माध्यम से खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने किस संगठन के साथ समझौता किया है ?

उत्तर  फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) 

प्रश्न  हाल ही में स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के लिए IREDA ने किस IIT के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं ?

उत्तर  IIT भुवनेश्वर 

प्रश्न  हाल ही में रीब्रांडिंग के बाद पेटीएम ई-कॉमर्स का नया नाम क्या है ?

उत्तर  पै प्लेटफार्म 

प्रश्न  स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती किस दिन को मनाई जाती है ?

उत्तर  12 जनवरी 

प्रश्न  हाल ही में फरवरी, 2024 में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा IIT-भुवनेश्वर में शुरू की गई पहल का नाम क्या है ?

उत्तर  100-क्यूब स्टार्ट-अप 

प्रश्न  हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘दस शहर विकास अवधारणा’ (दो शहर-एक रूपायन) लॉन्च की है ?

उत्तर  असम 

प्रश्न  हाल ही में किस राज्य सरकार ने केंदू पत्ता तोड़ने वालों और बांधने वालों के लिए वित्तीय सहायता पैकेज की घोषणा की है ?

उत्तर  ओडिशा 

प्रश्न  हाल ही में फरवरी, 2024 में फिनलैंड का राष्ट्रपति चुनाव किसने जीता है?

उत्तर  अलेक्जेंडर स्टब 

प्रश्न  हाल ही में फरवरी, 2024 में किस भारतीय नौसेना कमान में प्रिसिजन एप्रोच रडार और इंटीग्रेटेड अंडरवाटर हार्बर डिफेंस एंड सर्विलांस सिस्टम का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर  अंडमान और निकोबार कमांड (ANC) 

Related Articles