Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 16 February 2024

by shushil

प्रश्न  ICC पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 की सह-मेजबानी किस देश द्वारा की जाएगी ?

उत्तर  संयुक्त राज्य अमेरिका (यू.एस.ए.)

प्रश्न  हाल ही में BHEL हरियाणा का पहला 800 मेगावाट का अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट कहाँ स्थापित करेगा ?

उत्तर  यमुनानगर

प्रश्न  हाल ही में कौन सा राज्य पुलिस बल आंसू गैस की तैनाती के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाला भारत का पहला पुलिस बल बन गया है?

उत्तर  हरियाणा

प्रश्न  हाल ही में फरवरी 2024 में बुन्देलखण्ड गौरव महोत्सव कहाँ आयोजित किया गया है ?

उत्तर  चित्रकूट

प्रश्न  हाल ही में भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन चिकित्सा सेवा (HEMS) किस राज्य में शुरू होने वाली है ?

उत्तर  उत्तराखंड

प्रश्न  हाल ही मे ‘मल्टीपर्पज ऑक्टोकॉप्टर’ विकसित करने के लिए किसे विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है ?

उत्तर  वरिंदर सिंह

प्रश्न  हाल ही में “पुराण” प्रणाली का उद्देश्य किस स्क्रिप्ट पर टाइपिंग अनुभव को बढ़ाना है ?

उत्तर  गुरुमुखी

प्रश्न  हाल ही में किस संगठन ने मौसम उपग्रह INSAT-3DS लॉन्च करेगा ?

उत्तर  ISRO

प्रश्न  हाल ही में IRCTC के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर संजय कुमार जैन

 

Related Articles