Home Current Affairs Current affairs

Current affairs

Current affairs 28 February 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न  हाल ही में चिठ्ठी आई है” के गायक, प्रसिद्ध गायक पंकज उधास का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है ?

उत्तर  72 वर्ष

प्रश्न  हाल ही में दूसरे राज्य स्तरीय शहरी समृद्धि उत्सव का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?

उत्तर  त्रिपुरा

प्रश्न  हाल ही में केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर द्वारा लॉन्च किया गया ‘निवेशक सूचना और विश्लेषण मंच’ किस संस्थान ने विकसित किया है?

उत्तर  आईआईटी मद्रास

प्रश्न  हाल ही में रक्षा सुरक्षा कोर ने 25 फरवरी, 2024 को अपना कितना वाँ स्थापना दिवस मनाया है ?

उत्तर  77 वाँ

प्रश्न  हाल ही में चुनाव आयोग ने मतदाता पहुंच के लिए किन दो संगठनों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है ?

उत्तर  भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और डाक विभाग (डीओपी)

प्रश्न  हाल ही में क्रांतिकारी इमेजिंग तकनीक के लिए एडिथ और पीटर ओ’डॉनेल पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ है ?

उत्तर  अशोक वीरराघवन

प्रश्न  हाल ही विश्व की पहली वैदिक घड़ी कहाँ स्थापित की गई है ?

उत्तर  उज्जैन

प्रश्न  हाल ही में उत्तर प्रदेश में अडानी समूह द्वारा गोला-बारूद-मिसाइल विनिर्माण परिसर का अनावरण कहाँ किया गया है?

उत्तर  कानपुर

प्रश्न  हाल ही में भारत के पहले सेप्टिक टैंक सफाई रोबोट का क्या नाम है ?

उत्तर  होमोसेप एटम

प्रश्न  हाल ही में विश्व NGO दिवस हर साल किस दिन

को मनाया जाता है ?

उत्तर  27 फरवरी

Related Articles