Home March 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 23 March 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर 22 मार्च

प्रश्न विश्व जल दिवस 2024 का विषय क्या है ?

उत्तर वाटर फॉर प्रोस्पेरिटी एंड पीस

प्रश्न हाल ही में 22 मार्च को बिहार दिवस के रूप में मनाते हुए बिहार की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

उत्तर 1912

प्रश्न हाल ही में 21 मार्च से 29 मार्च, 2024 तक आयोजित एक सहयोगी समुद्री अभ्यास, IMT त्रि-पार्श्व अभ्यास (TRILAT) अभ्यास में किन देशों ने भाग लिया है ?

उत्तर भारत – मोजाम्बिक – तंजानिया

प्रश्न हाल ही में हैती में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या था ?

उत्तर इंद्रावती

प्रश्न हाल ही में नॉर्थ ईस्ट गेम्स 2024 का तीसरा संस्करण किस राज्य में शुरू हुआ हैं ?

उत्तर नागालैंड

प्रश्न हाल ही में देश भर में 34 माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशालाओं का नेटवर्क स्थापित करने में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है ?

उत्तर ई कोलाई, साल्मोनेला और लिस्टेरिया सहित 10 रोगजनकों के लिए खाद्य उत्पादों का परीक्षण करना

प्रश्न हाल ही में भारत के सबसे बड़े और अग्रणी स्टार्टअप कार्यक्रम के रूप में पहचाने जाने वाले स्टार्टअप महाकुंभ का आयोजन किस शहर में किया गया था ?

उत्तर दिल्ली

प्रश्न हाल ही में भारत ने मार्च 2024 में अमेरिका के नेतृत्व वाले इंडो पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) के ‘स्वच्छ ऊर्जा स्तंभ’ के तहत किस सहकारी कार्य कार्यक्रम में शामिल होने का निर्णय लिया है ?

उत्तर कार्बन-बाजार गतिविधियों को सुविधाजनक बनाना और बढ़ावा देना

प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में मध्य प्रदेश के कितने विरासत स्थलों को UNESCO की सूची में अस्थायी रूप से शामिल किया गया था ?

उत्तर छह

प्रश्न हाल ही में भारत और यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ (EFTA) के बीच ऐतिहासिक व्यापार समझौते के हिस्से के रूप में किस देश ने भारत में $100 बिलियन का आधा निवेश करने का वादा किया है ?

उत्तर नॉर्वे

Related Articles