Home March 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 27 March 2024

by shushil
Current Affairs 2nd December 2023

प्रश्न किस विश्वविद्यालय ने NAAC A++ मान्यता प्राप्त की है और अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए प्रशंसा प्राप्त की है ?

उत्तर पारुल विश्वविद्यालय

प्रश्न शरीर का कौन सा अंग मिर्गी से सबसे अधिक प्रभावित होता है ?

उत्तर मस्तिष्क

प्रश्न हाल ही में‘ऑपरेशन संकल्प’ की शुरुआत और कार्यान्वयन किसने की है?

उत्तर भारतीय नौसेना

प्रश्न हाल ही में चुनाव आयोग ने विकलांग व्यक्तियों (PWD) के लिए आसान मतदान की सुविधा और मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है ?

उत्तर सक्षम ऐप

प्रश्न हाल ही में मॉन्ट्रियल में लगातार तीसरी बार फिगर स्केटिंग विश्व चैम्पियनशिप किसने जीती है ?

उत्तर काओरी सकामोटो

प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (CIFF) किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?

उत्तर चंडीगढ़

प्रश्न हाल ही में Xiaomi के पहले इलेक्ट्रिक वाहन का नाम क्या है ?

उत्तर SU7

प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में F1 ऑस्ट्रेलियन ग्रैंड प्रिक्स किसने जीता है?

उत्तर कार्लोस सैन्ज़

प्रश्न हाल ही में गवर्नेस नाउ 10वें PSU पुरस्कार समारोह में किस PSU को तीन पुरस्कार प्राप्त हुए हैं ?

उत्तर हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL)

प्रश्न हाल ही में मार्च 2024 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर हंसा मिश्रा

Related Articles