Home April 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 14 April 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न हाल ही में विश्व साइबर अपराध सूचकांक 2024 के अनुसार, वैश्विक स्तर पर साइबर अपराध में भारत का स्थान क्या है ?

उत्तर 10वें स्थान

प्रश्न हाल ही में विकास अध्ययन विषय के अंतर्गत QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने कौन सा स्थान प्राप्त किया हैं ?

उत्तर 20वां

प्रश्न हाल ही में अभ्यास डस्टलिक के पांचवें संस्करण में भारतीय सेना की कौन सी टुकड़ी भाग ले रही है ?

उत्तर गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट

प्रश्न हाल ही में भारत में ब्रिटेन की पहली महिला उच्चायुक्त किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर लिंडी कैमरून

प्रश्न मुरारी लाल, जिनका हाल ही में 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया, किस आंदोलन से सबसे अधिक जुड़े हुए थे ?

उत्तर चिपको आंदोलन

प्रश्न हाल ही में एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में पुरुषों के 57 किग्रा वर्ग में भारत के लिए किसने रजत पदक हासिल किया है ?

उत्तर उदित

प्रश्न हाल ही में रश्मी कुमारी ने कितनी बार कैरम में राष्ट्रीय महिला एकल खिताब जीता है ?

उत्तर 12वीं बार

प्रश्न हाल ही में अमेरिकी फुटबॉल के दिग्गज ओ.जे. सिम्पसन का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ओ.जे. सिम्पसन को किस वर्ष प्रो फुटबॉल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था ?

उत्तर 1985

प्रश्न हाल ही में नौसेना बेस कारवार में नए 350 मीटर लंबे घाट का उद्घाटन किसने किया हैं?

उत्तर एडमिरल आर. हरि कुमार

प्रश्न हाल ही में भारत में बाल स्वास्थ्य पर उनके प्रभावशाली कार्य के लिए कनाडा के गैर्डनर फाउंडेशन द्वारा प्रतिष्ठित जॉन डर्क्स ग्लोबल हेल्थ अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है ?

उत्तर डॉ. गगनदीप कांग

Related Articles