Home April 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 17 April 2024

by shushil

प्रश्न हाल ही में वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए कितनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता जोड़ी ?

उत्तर 18.48 गीगावाट

प्रश्न हाल ही में किस टीम ने वेर्डर ब्रेमेन को 5-0 से हराकर इतिहास में अपना पहला बुंडेसलीगा खिताब जीता, और पाँच गेम शेष रहते चैम्पियनशिप हासिल कर ली है ?

उत्तर बायर लीवरकुसेन

प्रश्न हाल ही में जनरल मनोज पांडे द्विपक्षीय रक्षा वार्ता और सैन्य अभ्यास देखने के लिए किस देश की यात्रा पर गए हैं ?

उत्तर उज्बेकिस्तान

प्रश्न हाल ही में किस टेनिस जोड़ी ने मेक्सिको के क्यूर्नावाका में $82K मोरेलोस ओपन में फाइनल में पोलैंड के पियोट्र माटुस्जेव्स्की और ऑस्ट्रिया के मैथ्यू क्रिस्टोफर रोमियोस को हराकर अपना पहला खिताब जीता है ?

उत्तर अर्जुन काधे और जीवन नेदुनचेझियान

प्रश्न हाल ही में किस संस्थान ने विश्व कला दिवस की घोषणा की है ?

उत्तर इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ आर्ट

प्रश्न हाल ही में T20 क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय कौन बने हैं ?

उत्तर रोहित शर्मा

प्रश्न गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर ननकाना साहिब, पाकिस्तान

प्रश्न हाल ही में औद्योगिक और गैर-औद्योगिक श्रेणियों में क्रमशः सर्वश्रेष्ठ हरित प्रथाओं 2023 के लिए CNS ट्रॉफी से किन प्रतिष्ठानों को सम्मानित किया गया है ?

उत्तर नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई और INS वलसुरा

प्रश्न हाल ही में कैस्पर रूड को हराकर किसने चार वर्षों में तीसरी बार मोंटे कार्लो मास्टर्स जीता है?

उत्तर स्टेफानोस सिटसिपास

प्रश्न हाल ही में स्विस EA अर्थ एक्शन की प्लास्टिक ओवरशूट दिवस रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश दुनिया के 60% कुप्रबंधित प्लास्टिक कचरे के लिए जिम्मेदार 12 देशों में सूचीबद्ध नहीं था ?

उत्तर जापान

Related Articles