Home June 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 12 June 2024

by shushil
Current Affairs 3rd December 2023

प्रश्न हाल ही में भारतीय प्रवासी कलाकारों के एक समूह, पेंटब्रश आर्ट कम्युनिटी ने किस देश में ‘रेट्रो रिवाइवल’ नामक एक प्रदर्शनी का आयोजन किया है?

उत्तर संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्न हाल ही में क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के मुताबिक देश का चौथा सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षा संस्थान कौन बना है?

उत्तर IIT खड़गपुर

प्रश्न हाल ही में गाम्बिया के सिविल सेवकों के लिए चौथा मिड-करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम कहाँ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसने संभाला है?

उत्तर कमल किशोर सोन

प्रश्न हाल ही में भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी ने ‘हेइलब्रॉनर नेकरकप टूर्नामेंट’ किसने जीता है ?

उत्तर ‘सुमित नागल’

प्रश्न हाल ही में भारतीय तीरंदाज ने तीरंदाजी एशिया कप 2024 चरण 3 में स्वर्ण पदक जीतकर किसने अपने नाम किया है?

उत्तर ‘कुमुद सैनी’

प्रश्न हाल ही में वरिष्ठ टेनिस कोच को ‘दिलीप बोस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ के लिए किसे नामित किया गया हैं?

उत्तर ‘नरसिंह’

प्रश्न हाल ही में ‘अंतरराष्ट्रीय अभिलेख दिवस’ (International Archives Day) कब मनाया जाता है?

उत्तर 9 जून

Related Articles