Home June 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 14 June 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर 11 जून

प्रश्न हाल ही में कौन CCI के नए सचिव नियुक्त हुए हैं?

उत्तर इन्द्रपाल सिंह बिंद्रा

प्रश्न UN ने बच्चों के खिलाफ अपराध करने वाले अपराधियों वैश्विक की सूची में किस देश को जोड़ा हैं ?

उत्तर इजराइल

प्रश्न हाल ही में सुहेलवा वन्यजीव अभ्यारण्य किस राज्य का 5वां वन्यजीव अभ्यारण्य बनेगा ?

उत्तर उत्तर प्रदेश

प्रश्न किसने अपना छठा ATP चैलेंजर टेनिस खिताब जीता है ?

उत्तर सुमित नागपाल

प्रश्न हाल ही में ‘हॉकी मेंस जूनियर वर्ल्डकप 2025’ की मेजबानी कौन करेगा ?

उत्तर भारत

प्रश्न हाल ही में किसे नीति आयोग में निदेशक नियुक्त किया गया है ?

उत्तर आशीष कुमार दाश

प्रश्न GAIL किस राज्य में भारत की सबसे बड़ी KTA इथेन क्रैकर परियोजना स्थापित करेगा ?

उत्तर मध्यप्रदेश

प्रश्न किस देश की संसद ने ISA सदस्यता के लिए रूप रेखा समझौते को मंजूरी दी है ?

उत्तर नेपाल

प्रश्न किसने अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षक ओलंपियाड 2024 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?

उत्तर शिल्पी अग्रवाल

प्रश्न हाल ही में जारी ATP रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहे हैं ?

उत्तर जैनिक सिनर

प्रश्न हाल ही में प्रेम सिंह तमांग ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?

उत्तर सिक्किम

प्रश्न किस देश के उपराष्ट्रपति का एक विमान दुर्घटना में निधन हुआ है ?

उत्तर मालावी

 

Related Articles