Home June 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 23 June 2024

by shushil
Current Affairs 2nd December 2023

प्रश्न हाल ही में ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर 20 जून

प्रश्न हाल ही में ‘सुरमा पाढ़ी’ किस राज्य की विधानसभा की दूसरी महिला अध्यक्ष बनीं हैं ?

उत्तर ओडिशा

प्रश्न किस राज्य की कैबिनेट ने वधावन में एक प्रमुख बंदरगाह के विकास को मंजूरी दी है ?

उत्तर महाराष्ट्र

प्रश्न T20 में दूसरे सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं ?

उत्तर संदीप लामिछाने

प्रश्न हाल ही में 112वां अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया है ?

उत्तर जिनेवा

प्रश्न किस राज्य के हाईकोर्ट ने 65% आरक्षण के फैसले को रद्द कर दिया है ?

उत्तर बिहार

प्रश्न किस देश ने ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स को ‘आतंकवादी समूह’ के रूप में सूचीबद्ध किया हैं?

उत्तर कनाडा

प्रश्न हाल ही में दुनियां की सबसे मूल्यवान कंपनी कौनसी बनीं है ?

उत्तर Nvidia

प्रश्न हाल ही में ‘डेविड जॉनसन’ का निधन हुआ है वे कौन थे ?

उत्तर क्रिकेटर

प्रश्न गृह मंत्रालय ने किसे दिल्ली नगर निगम का आयुक्त नियुक्त किया है?

उत्तर अश्वनी कुमार

प्रश्न हाल ही में कैबिनेट ने किस हवाई अड्डे के विस्तार को मंजूरी दी

है ?

उत्तर वाराणसी

Related Articles