Home June 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 26 June 2024

by shushil
Current Affairs 4th & 5th December 2023

प्रश्न हाल ही में ‘संयुक्त राष्ट्र लोकसेवा दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर 23 जून

प्रश्न कहाँ के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अवरक्त लाइट को दृश्यमान बनाने के लिए उपकरण विकसित किया है ?

उत्तर IISc बेंगलुरू

प्रश्न हाल ही में कौनसी राज्य सरकार भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए नई नीति लाएगी ?

उत्तर उत्तर प्रदेश

प्रश्न अंतर्राष्ट्रीय अलगाव के बीच पुतिन ने किस देश के साथ रिश्ते मजबूत किए हैं?

उत्तर वियतनाम

प्रश्न हाल ही में किसने इस टी20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक ली है ?

उत्तर पैट कमिंस

प्रश्न किस बैंक को APY कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?

उत्तर कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक

प्रश्न हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार 2023 में भारत में FDI में कितने प्रतिशत की गिरावट आयी है ?

उत्तर 43%

प्रश्न किसे BEL के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में हाल ही में नियुक्त किया गया है ?

उत्तर मनोज जैन

प्रश्न भारत सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए किसके साथ समझौता किया है ?

उत्तर ADB

प्रश्न कौनसा देश हाल ही में 2036 ओलम्पिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करेगा ?

उत्तर भारत

Related Articles