Home June 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 28 June 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय नाविक दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर 25 जून

प्रश्न ‘भारत ओलंपिक अनुसंधान केंद्र’ का उद्घाटन हाल ही में कहा किया गया है?

उत्तर गांधीनगर

प्रश्न किस राज्य की विधानसभा ने राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया है ?

उत्तर केरल

प्रश्न किसे भारत के पहले AI विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किया गया है ?

उत्तर साइमन माक

प्रश्न किसने हाल ही में चीन का शीर्ष विज्ञान तकनीक पुरस्कार जीता है?

उत्तर ली डेरेन. जू किकुन

प्रश्न किसे हाल ही में ‘वर्ल्ड क्राफ्ट सिटी’ का दर्जा दिया गया है ?

उत्तर श्रीनगर

प्रश्न किस राज्य सरकार ने सभी जिलों में एक PM कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना को मंजूरी दी ?

उत्तर मध्यप्रदेश

प्रश्न किस बैंक ने सरकार को 6959 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है ?

उतर SBI bank

प्रश्न किसने राष्ट्रीय स्टॉप डायरिया अभियान 2024 का शुभारंभ किया है ?

उत्तर जेपी नड्डा

प्रश्न हाल ही में सरकार ने किसे न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का CMD नियुक्त किया है ?

उत्तर गिरिजा सुब्रमन्यम

Related Articles