प्रश्न विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर 11 जुलाई
प्रश्न विश्व जनसंख्या दिवस 2024 की थीम क्या है?
उत्तर किसी को पीछे न छोड़ना, सभी की गिनती करना।
प्रश्न हाल ही में ‘विश्व किस्वाहिली भाषा दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर 7 जुलाई
प्रश्न हाल ही में ‘ग्लोबल स्टार्टअप समिट’ कहाँ आयोजित होगी ?
उत्तर दिल्ली
प्रश्न वित्त वर्ष 2023-24 में गुजरात का FDI कितने प्रतिशत बढ़कर हाल ही में 7.3 बिलियन डॉलर हो गया है ?
उत्तर 55%
प्रश्न हाल ही में ‘सनथ जयसूर्या’ किस देश की क्रिकेट टीम के कोच बने हैं ?
उत्तर श्रीलंका
प्रश्न हाल ही में कौन SCO का 10वां सदस्य बना है ?
उत्तर बेलारूस
प्रश्न किसे हाल ही में ‘डॉ. सी. नारायण रेड्डी साहित्य पुरस्कार’ मिला है ?
उत्तर शिवशंकरी
प्रश्न किसने हाल ही में AI संचालित स्वास्थ्य बीमा योजना ‘एलिवेट’ लांच की है?
उत्तर ICICI लोम्बार्ड
प्रश्न टाटा पॉवर ने किस राज्य में हाल ही में ‘घर घर सोलर’ पहल शुरू की है?
उत्तर उत्तर प्रदेश
प्रश्न किस देश ने हाल ही में 16 कीटों के मानव उपभोग को मंजूरी दी है ?
उत्तर सिंगापुर
प्रश्न हाल ही में किसे होम्योपैथी में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार मिला है?
उत्तर डॉ अर्पित चोपड़ा