प्रश्न हाल ही में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया गया है ?
उत्तर 23 जुलाई
प्रश्न किसे हाल ही में ICMAI के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है ?
उत्तर विभूति भूषण
प्रश्न किसने हाल ही में स्वीडिश ओपन पुरुष एकल ट्रॉफी जीती है ?
उत्तर नूनो बोर्गेस
प्रश्न हाल ही में किसने वायु श्वसन प्रणोदन प्रणाली का उड़ान प्रयोग किया है ?
उत्तर इसरो
प्रश्न हाल ही में किस देश वैज्ञानिकों जीवित त्वचा के साथ रोबोट का चेहरा विकसित किया है ?
उत्तर जापान
प्रश्न किसने हाल ही में ‘क्लाइमेट फाइनेंस एक्शन फंड’ शुरू किया है ?
उत्तर अजरबैजान
प्रश्न हाल ही में किस राज्य ने एक सरकारी OTT प्लेटफॉर्म लांच किया है ?
उत्तर मेघालय
प्रश्न किस राज्य सरकार ने पर्यटक वाहनों के लिए कचरा बैग ले जाना अनिवार्य कर दिया है ?
उत्तर सिक्किम
प्रश्न हाल ही में किसने महिला पहलवानों के लिए ‘रेसल फॉर ग्लोरी’ कार्यक्रम लांच किया है ?
उत्तर इंडसइंड बैंक
प्रश्न हाल ही में फेडरल बैंक ने किसे ‘MD&CEO’ नियुक्त किया है ?
उत्तर केवी सुब्रमन्यन
प्रश्न सियाचिन ग्लेशियर में तैनात होने वाली दूसरी महिला अधिकारी कौन बनीं हैं?
उत्तर सुप्रीथा सी.टी
प्रश्न किस देश के कलाकार फोला डेविड ने किसी व्यक्ति द्वारा निर्मित सबसे बड़ा चित्र बनाया है ?
उत्तर नाइजीरिया
प्रश्न हाल ही में किस राज्य के ‘चराईदेव मैदान’ को UNESCO के विश्व धरोहर स्थल के लिए नामित किया गया है ?
उत्तर असम