प्रश्न हाल ही में पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर कांस्य पदक
प्रश्न हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर 29 जुलाई
प्रश्न केंद्र सरकार ने हाल ही में बिहार में कहाँ AIIMS के निर्माण को मंजूरी दी है?
उत्तर दरभंगा
प्रश्न हाल ही में यूकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ कौनसा युगल खिताब जीता है ?
उत्तर स्विस ओपन
प्रश्न हाल ही में अखिल भारतीय शिक्षा समागम 2024 का आयोजन कहाँ किया गया ?
उत्तर नई दिल्ली
प्रश्न हाल ही में QUAD विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ होगी ?
उत्तर जापान
प्रश्न भारत ने हाल ही में किस देश को 40000 करोड़ रुपये के झींगे निर्यात किए हैं?
उत्तर अमेरिका
प्रश्न किसने हाल ही में राष्ट्रीय फीडर निगरानी प्रणाली नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन किया है ?
उत्तर मनोहर लाल खट्टर
प्रश्न हाल ही में किस देश की ‘नौसेना दिवस परेड’ में भारतीय युद्घोत INS तबर शामिल हुआ है ?
उत्तर रूस
प्रश्न हाल ही में ‘कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान’ कहाँ शुरू हुआ है ?
उत्तर राजस्थान