प्रश्न हाल ही में ‘विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस’ कब मनाया जाता है ?
उत्तर 30 जुलाई
प्रश्न हाल ही में 54वें अंतर्राष्ट्रीय भौतिकी ओलंपियाड में भारतीय प्रतियोगियों ने कितने पदक जीते हैं ?
उत्तर 05
प्रश्न किसने हाल ही में वी. वेंकैया एपिग्राफी पुरस्कार 2024 जीता है ?
उत्तर वी. वेदाचलम
प्रश्न हाल ही में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कहाँ मनाया गया है ?
उत्तर दिल्ली
प्रश्न हाल ही में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मिश्रित निशानेबाजी में कौनसा पदक जीता है ?
उत्तर कांस्य और स्वर्ण पदक
प्रश्न किसने हाल ही में इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली सबसे युवा और सबसे तीव्र तैराक कौन बनीं हैं ?
उत्तर जिया राज
प्रश्न हाल ही में ‘जर्नी टुअर्ट्स विकसित भारत’ का उद्घाटन कहाँ हुआ है ?
उत्तर दिल्ली
प्रश्न किस देश की सरकार ने आवारा कुत्तों की इच्छामृत्यु के विवादस्पद क़ानून को मंजूरी दी है?
उत्तर तुर्किये
प्रश्न किस टाइगर रिजर्व में पहली बार बिजली उत्पादन के लिए पवन टरबाइन स्थापित किया गया है ?
उत्तर पेरियार टाइगर रिजर्व
प्रश्न हाल ही में किसने असम के नए राज्यपाल के रूप में शपथ ली है?
उत्तर लक्ष्मण आचार्य