Home August 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 15 August 2024

by shushil

प्रश्न हाल ही में ‘विश्व हाथी दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर 12 अगस्त

प्रश्न हाल ही में कृषि उत्पादन और पोषण बढाने के लिए PM मोदी ने कितनी जलवायु लचीली बीज किस्म जारी कीं हैं ?

उत्तर 109

प्रश्न हाल ही में शोधकर्ताओं ने कहाँ ब्रह्मयोनि पहाड़ी पर मधुमेह रोधी जड़ी बूटी की खोज की है ?

उत्तर गया

प्रश्न हाल ही में पहली वैश्विक महिला कबड्डी लीग कहाँ शुरू होगी ?

उत्तर हरियाणा

प्रश्न किस सरकार ने हाल ही में मंदिरों मठों और ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य बनाया है ?

उत्तर बिहार

प्रश्न हाल ही में किस बैंक ने दृष्टिबाधित लोगों के लिए ब्रेल डेबिट कार्ड लांच किया है ?

उत्तर PNB

प्रश्न हाल ही में पॉल कागामे में चौथे कार्यकाल के रूप में किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

उत्तर रवांडा

प्रश्न किसने हाल ही में‘भारत दलहन संगोष्ठी 2024’ की मेजबानी की है ?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न हाल ही में सांस्कृतिक उत्सव ‘कशुर रिवाज’ कहाँ संपन्न हुआ है ?

उत्तर जम्मू कश्मीर

प्रश्न हाल ही में कौन D23 एक्सपो में सबसे युवा डिज्नी लीजेंड बनीं हैं?

उत्तर माइली साइरस

Related Articles