Home September 2024 Current affairs

Current affairs

Current affairs 3 September 2024

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में टीसीएस ने डिजिटल नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कहां पेस स्टूडियो लॉन्च किया है?

उत्तर फिलिपिंस

प्रश्न किसने हाल ही मे राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप जीती है?

उत्तर कार्तिक वेंकटरमन

प्रश्न किसने हाल ही में बेहतर खरीददारी के लिए AI असिस्टेंट रुफस लॉन्च किया है?

उत्तर अमेजान

प्रश्न हाल ही में कहां कागज रहित परिषद बैठकों के लिए ई केबिनेट प्रणाली लागू की जाएगी?

उत्तर आंध्र प्रदेश

प्रश्न हाल ही में किस नया एनएसजी NSG महानिदेशक नियुक्त किया गया गया हैं?

उत्तर बी श्री निवासन

प्रश्न हाल ही में 17 वा भारत इजराइल विदेश कार्यालय परामर्श कहां आयोजित किया गया हैं?

उत्तर नई दिल्ली

प्रश्न किस राज्य सरकार ने हाल ही मे महिलाओं के लिए विवाह की आयु को बढ़ाकर 21 वर्ष किया है?

उत्तर हिमाचल प्रदेश

प्रश्न हाल ही में किसने सफल परीक्षणों के बाद मौखिक हैजा वैक्सीन लॉन्च की है?

उत्तर भारत बायोटेक

प्रश्न हाल ही में टाइफूंन शानशान के कारण किस देश में हाई अलर्ट जारी किया गया है?

उत्तर जापान

प्रश्न हाल ही में किसी रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष और सीईओ नियुक्त किया गया है?

उत्तर सतीश कुमार