Current affairs 6 march 2025

by shushil
Current Affairs 11th October 2023

प्रश्न हाल ही में नदी डॉल्फ़िन के पहले सर्वेक्षण के अनुसार, भारत में कहां सबसे ज्यादा डॉल्फ़िन की संख्या दर्ज की गई है?

उत्तर उत्तर प्रदेश

प्रश्न हाल ही में वित्तीय वर्ष 2025-26 में, झारखंड सरकार द्वारा कितने लाख करोड़ का बजट राज्य विधानसभा में पेश किया गया?

उत्तर 1.45 लाख करोड़

प्रश्न ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए वायु रक्षा मिसाइलों के वित्तपोषण हेतु कितने बिलियन डॉलर के सौदे की घोषणा की है?

उत्तर 2 बिलियन डॉलर

प्रश्न  भारत के पहले विश्व शांति केंद्र का उद्घाटन कहा हुआ है?

उत्तर गुरुग्राम

प्रश्न किस मंत्रालय द्वारा “सशक्त पंचायत- नेत्री अभियान” शुरू किया गया है ?

उत्तर पंचायती राज मंत्रालय

प्रश्न हाल ही में ‘अंतर्राष्ट्रीय व्हीलचेयर दिवस’ कब मनाया गया हैं?

उत्तर 01 मार्च

प्रश्न हाल ही में कौन-सी अंतरिक्ष एजेंसी SPHEREX टेलीस्कोप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है?

उत्तर ISRO

प्रश्न किस राज्य सरकार ने 1,000 करोड़ रुपये के हरित हाइड्रोजन संयंत्र का उद्धाटन किया है?

उत्तर आंध्र प्रदेश

प्रश्न कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने नीति आयोग के सहयोग से महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कौन-सी पहल शुरू की है?

उत्तर स्वावलंबिनी

प्रश्न हाल ही में शून्य भेदभाव दिवस 2025 का थीम क्या है:?

उत्तर हम एक साथ खड़े हैं

Related Articles