प्रश्न – दुनिया का पहला 200 मीटर लंबा बैंबू क्रैश बैरियर ‘बाहुबल्ली’ किस राज्य में स्थापित किया गया है?
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न – राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) 2023 की थीम क्या है?
उत्तर – हमारा लक्ष्य-शून्य नुकसान (Our Aim – Zero Harm)
प्रश्न – किस रेलवे ने ब्रॉड-गेज नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण हासिल किया?
उत्तर – मध्य रेलवे
प्रश्न – CEC और ECI के सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया पर जागरूकता पैदा करने के लिए कहां वोट फेस्ट 2023 का उद्घाटन किया?
उत्तर – बेंगलुरु
प्रश्न – हाल में ही अफगानिस्तान पर मध्य एशिया (Joint Working) समूह की पहली बैठक कहां आयोजित हुई है?
उत्तर – भारत
प्रश्न – हाल ही में खबरों में रहा HUID नंबर किस तत्व/उत्पाद से जुड़ा है?
उत्तर – सोना
प्रश्न – हाल ही में किस राज्य में अटूकल पोंगल त्यौहार मनाया गया है?
उत्तर- केरल
प्रश्न – ISRO को भारत और किस देश द्वारा हाल ही में संयुक्त रूप से विकसित NISAR उपग्रह मिला है?
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न – हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार रोजाना UPI लेनदेन कितने प्रतिशत बढ़कर 36 करोड़ हुआ है?
उत्तर – 50%
प्रश्न – हाल ही में जम्मू कश्मीर में कहां सबसे ऊंचा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है?
उत्तर- डोडा जिला
प्रश्न – इंडियन फार्मा फेयर के 8वें संस्करण की मेजबानी हाल ही में कौन करेगा?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
प्रश्न – हाल ही में नो स्मोकिंग डे (No smoking day) कब मनाया गया है?
उत्तर – 8 मार्च
प्रश्न – किस देश में 25 वर्षों में पहली बार महिलाओं को सेना में आने की अनुमति हाल ही में दी गई है?
उत्तर – कोलंबिया
प्रश्न – हाल ही में कतर के प्रधानमंत्री कौन नियुक्त हुए हैं?
उत्तर- शेख मोहम्मद
प्रश्न – हाल ही में किसे “प्रीत्यजकर आर्किटेक्चर पुरस्कार” 2023 के विजेता के रूप में चुना गया है?
उत्तर – सर डेविड चिपपरफील्ड
प्रश्न – हाल ही में 5 दिवसीय “यशांग उत्सव” कहां मनाया गया है?
उत्तर- मणिपुर
प्रश्न – हाल ही में किसे न्यूयॉर्क कोर्ट में पहले भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर- अरुण सुब्रमन्या