प्रश्न- हाल ही में जलवायु परिवर्तन ए आर सिक्स सिंथेसिस रिपोर्ट किसने जारी की?
उत्तर- आईपीसीसी
प्रश्न- हाल ही मैं स्वास्थ्य अधिकार विधेयक पारित करने वाला कौन सा राज्य बना?
उत्तर- राजस्थान
प्रश्न- 2024 मैं “अंडर-19 वर्ल्ड कप का” मेजबानी कौन करेगा?
उत्तर- श्रीलंका
प्रश्न- भारत और अफ्रीका के बीच 9 दिवसीय सैन्य अभ्यास कहां शुरू हुआ?
उत्तर- पुणे
प्रश्न- हाल ही में आईएमएफ ने किस देश के लिए तीन अरब डॉलर की राहत के पैकेज को मंजूरी दी है?
उत्तर- श्रीलंका
प्रश्न- हाल ही में भारत जॉर्डन दूसरी परामर्श दात्री आयोजन कहां हुई बैठक नई?
उत्तर- दिल्ली
प्रश्न- हाल ही में कहां एशिया के सबसे बड़े 4 -‘मीटर लिक्विड मिरर टेलीस्कोप’ का उद्घाटन किया गया?
उत्तर- उत्तराखंड
प्रश्न- हाल ही में किस देश की संसद चुनाव के पहले भांग कर दी गई?
उत्तर- थाईलैंड
प्रश्न- हाल ही में अर्णब बनर्जी को किस टायर कंपनी का सीईओ नाम किया गया?
उत्तर- CEAT
प्रश्न- हाल ही में इन्वेस्ट इंडिया के एमडी एंड सीओ का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया?
उत्तर- मनमीत के नंदा
प्रश्न- हाल ही में 22 मार्च को किस राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया?
उत्तर- बिहार
प्रश्न- हाल ही में हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा गया?
उत्तर- रायबरेली
प्रश्न- हाल ही में साल 2022 के सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी कौन बने?
उत्तर- रणवीर सिंह
प्रश्न- हाल ही में विश्व जल दिवस कब मनाया गया?
उत्तर- 22 मार्च
प्रश्न- भारत के किस राज्य में पहली हरित हाइड्रोजन मिश्रण योजना शुरू हुई थी?
उत्तर- सूरत गुजरात
प्रश्न- हाल ही में मानव हाथी संघर्ष रोकने के लिए गज मित्र पहल कहां प्रारंभ की गई है?
उत्तर- पश्चिम बंगाल
प्रश्न- वकीलों की सुरक्षा के लिए” अधिवक्ता संरक्षण कानून” लाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
उत्तर- राजस्थान