प्रश्न- अंतर्राष्ट्रीय समुद्री समुद्र दिवस दिवस कब मनाया गया?
उत्तर –5 अप्रैल
प्रश्न- किस बैंक ने व्यापारियों के लिए डिजिटल दुकान व्यवसाय प्रबंधन पेश किया है?
उत्तर – एक्सिस बैंक
प्रश्न- किस राज्य के “मिर्ची चावल “को जीआई टैग मिला है?
उत्तर – बिहार
प्रश्न- हाल ही में कौन सा आईआईटी “युवा 20 “का मेजबानी करेगा?
उत्तर – आईआईटी कानपुर
प्रश्न- कौन सा देश द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-2023’ का मेजबान है?
उत्तर – श्रीलंका SLINEX-2023
प्रश्न- भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास का कौन सा संस्करण है?
उत्तर –10वां
प्रश्न- गुजरात टाइटन्स ने चोटिल केन विलियमसन की जगह किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है?
उत्तर –दासुन शनाका
प्रश्न- G20 डायलॉग फोरम के तहत, B20 कांफ्रेंस का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
उत्तर –कोहिमा
प्रश्न- इंग्लैंड के किस खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल किया गया है?
उत्तर –जेसन रॉय
प्रश्न- 3D-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण भारत के किस स्पेस स्टार्ट-अप ने किया?
उत्तर – स्काईरूट एयरोस्पेस
प्रश्न- हाल ही में वाराणसी के किस उत्पाद को जीआई(GI) टैग प्रदान किया गया है?
उत्तर – बनारसी पान
प्रश्न- किस राज्य ने इंडिया जस्टिस रिपोर्ट-2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
उत्तर – कर्नाटक
प्रश्न- किस महिला वेटलिफ्टर पर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण, चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है?
उत्तर – संजीता चानू
प्रश्न- नाटो (NATO) का 31 वां सदस्य कौन सा देश बना?
उत्तर – फिनलैंड
प्रश्न- किस देश ने हाल ही में ‘टिक टॉक’ पर प्रतिबंध लगाया है?
उत्तर – ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न- आईपीएल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बना है?
उत्तर – खलील अहमद (35 Matches)
प्रश्न- किस देश ने बड़े निवेश को आकर्षित करने के लिए गोल्डन लाइसेंस लॉन्च किया है?
उत्तर – बहरीन
हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791
https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY