प्रश्न – ‘समास ‘ का अर्थ है ?
उत्तर- संक्षेपीकरण
प्रश्न – ‘समास ‘ किसे कहते हैं?
उत्तर- दो या दो से अधिक शब्द अपने बीच की विभक्तियों का लोपकर एक शब्द बनाते हैं उसे हम समास कहते हैं?
‘प्रश्न -‘ समास ‘ के मुख्यतः कितने भेद होते हैं?
उत्तर- चार (अव्ययीभाव समास , तत्पुरुष समास , द्वंद समास , बहुब्रीहि समास)
‘प्रश्न – समास’ के कुल कितने भेद है?
उत्तर- छः (अव्ययीभाव समास , तत्पुरुष समास , कर्मधारय समास , द्विग समास , द्वंद्व समास , बहुब्रीहि समास)
प्रश्न – जिस समास का पूर्वपद (पहला पद )प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं?
उत्तर- अव्ययीभाव समास
प्रश्न – यथास्थान ,यथाशक्ति , आजन्म ,आमरण , आजीवन में कौन सा समास होता है?
उत्तर- अव्ययीभाव समास
‘प्रश्न – रातों रात’ में कौन सा समास है?
उत्तर- अव्ययीभाव समास
प्रश्न – सावधान , सपरिवार , सार्थक , धीरे-धीरे , में कौन सा समास है?
उत्तर- अव्ययीभाव समास
प्रश्न – जिस समास में पूर्व पद गौण तथा उत्तर पद प्रधान हो उसे कौन सा समास कहते हैं?
उत्तर- तत्पुरुष समास
प्रश्न – ‘तत्पुरुष समास ‘ के कितने भेद है?
उत्तर- छः ( कर्म तत्पुरुष समास ,करण तत्पुरुष समास , संप्रदान तत्पुरुष समास, संबंध तत्पुरुष समास , अधिकरण तत्पुरुष समास
प्रश्न – तत्पुरुष समास के सहायक भेद कितने हैं?
उत्तर- चार अलुक् तत्पुरुष , नअ् तत्पुरुष , उपपद तत्पुरुष , लुप्तपद तत्पुरुष
प्रश्न – मनोहर, धर्मशाला , सत्याग्रह में कौन सा समास है?
उत्तर- तत्पुरुष समास
प्रश्न – ‘भारत रत्न ‘ का समास विग्रह है?
उत्तर- भारत का रत्न ( सम्बन्ध तत्पुरुष समास)
प्रश्न – ‘आशातीत ‘ का समास विग्रह है?
उत्तर- आशा से अतीत (अपादान तत्पुरुष समास)
प्रश्न – धनंजय , वाचस्पति , में कौन सा समास है?
उत्तर- अलुक् तत्पुरुष समास
प्रश्न – असभ्य , अटल में कौन सा समास है?
उत्तर- नअ् तत्पुरुष समास
प्रश्न – वह समास जिसमें पहला पद पूर्व वाचक विशेषण और दूसरा पद विशेष्य होता है | उसे कौन सा समास कहते हैं?
उत्तर- कर्मधारय समास
प्रश्न – ‘परमात्मा ‘ में कौन सा समास है
उत्तर- कर्मधारय समास
प्रश्न – नराधम , जन्मांतर , सदाचार में कौन सा समास है?
उत्तर- कर्मधारय समास
प्रश्न – ‘नीलकमल ‘ का समास विग्रह क्या है?
उत्तर- नीला है कमल जो ( कर्मधारय समास)
प्रश्न – ‘श्याम -सुंदर ‘ का समास विग्रह है?
उत्तर- जो श्याम है जो सुंदर है (कर्मधारय समास)
प्रश्न – जिस समास का ‘पूर्व पद संख्यावाचक ‘ हो उसे कौन सा समास कहते है?
उत्तर- द्विग समास
‘प्रश्न – त्रिवेणी ‘ में कौन सा समास है?
उत्तर- द्विग समास
प्रश्न – त्रिभुज , नवरात्र में कौन सा समास है?
द्विग समास
प्रश्न – ‘चारपाई ‘ में कौन सा समास हैं?
उत्तर- द्विग समास
प्रश्न – ‘सप्तऋषि ‘ का समास विग्रह क्या है?
उत्तर- सात ऋषियों का समूह (द्विग समास)
प्रश्न – जिस समास में दोनों पद प्रधान होते हैं उसे कौन सा ‘समास ‘कहते हैं?
उत्तर- द्वंद्व समास
प्रश्न – द्वंद्व समास के कितने उपभेद हैं?
उत्तर- तीन ( इतरेतर द्वंद्व ,समाहार द्वंद्व , वैकल्पिक द्वंद्व)
प्रश्न – राजा- रानी ,माता -पिता, में कौन सा समास है?
उत्तर- द्वंद्व समास
प्रश्न – सीधा -साधा, गौरीशंकर, हरिहर में कौन सा समास है?
उत्तर- द्वंद्व समास
प्रश्न – ‘चारपाई’ में कौन सा समास है?
उत्तर- द्विग समास
प्रश्न – ‘दूध -रोटी , हाथी- घोड़ा ‘ कौन सा समास है?
उत्तर- द्वंद्व समास
प्रश्न – किस समास में दोनों पद मिलकर एक नया अर्थ प्रकट करते हैं?
उत्तर- बहुव्रीहि समास
प्रश्न – ‘पीतांबर ‘ में कौन सा समास है?
उत्तर- बहुब्रीहि समास
प्रश्न – ‘घनश्याम ‘ में कौन सा समास है?
उत्तर- बहुब्रीहि समास
प्रश्न – ‘पंचानन ‘ का समास विग्रह है?
उत्तर- पांच है आनन (मुख )जिसके
हमारे वॉट्स्ऐप ,फेसबुक और ट्विटर पेज को फॉलो करने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/basicshikshakhabar.in
https://twitter.com/basicshiks26791
https://chat.whatsapp.com/JY1nv183jemIS9TzlUMAjY